Close

जीन्स में स्लिम दिखने के 7 फैशन ट्रिक्स ( 7 Tricks to Look Slimmer in Jeans)

अगर आप जीन्स में पतली नज़र (Tricks to Look Slimmer in Jeans) आना चाहती हैं तो आज़माएं ये ट्रिक्स. Tricks to Look Slimmer in Jeans . स्लिम लुक के लिए गाढ़े रंग, जैसे-डार्क ब्लू या ब्लैक कलर की जीन्स चुनें. . अगर आपकी कमर मोटी और हिप्स हैवी है तो आपके लिए लो टु मिड-वेस्ट जीन्स बेस्ट है. इसमें आपकी कमर और हिप्स दोनों कम चौड़े नज़र आएंगे. यदि आपका पेट बड़ा है तो भी आप ये जीन्स पहन सकती हैं. . यदि आपके पैर मोटे हैं तो आप बूट-कट जीन्स ट्राई कीजिए. ये जीन्स ऊपर से फिट और नीचे से लूज़ (हल्की चौड़ी) होती है, जिससे मोटे पैरों को परफेक्ट शेप मिलता है. हैवी हिप्स वाली महिलाएं भी बूट कट पहन सकती हैं. . मोटापा बढ़ने के कारण आप यदि स्किनी जीन्स नहीं पहन सकतीं, तो आप स्ट्रेट लेग जीन्स ट्राई कीजिए, ऐसी जीन्स हैवी हिप्स वाली महिलाओं पर अच्छी दिखती है. . यदि आपका पेट बड़ा है और जीन्स पहनना चाहती हैं तो लो-वेस्ट जीन्स ट्राई करें. . जीन्स की लेंथ पर भी ध्यान दें. एंकल से एक-दो इंच नीची जीन्स में आप लंबी और पतली नज़र आएंगी. . जीन्स की फिटिंग पर भी ध्यान दें. स्लिम नज़र आने के लिए जीन्स न तो बहुत टाइट होनी चाहिए और न ही लूज़. ये भी पढ़ेंः बॉडी शेप के अनुसार क्या पहनें, क्या न पहनें?    

Share this article