* 18,379 ऊंचा बैली ब्रिज विश्व का सबसे बड़ा पुल है. यह लद्दाख घाटी में सुरू व द्रास नदियों के बीच बना हुआ है. इसे भारतीय वायुसेना ने साल 1982 में बनाया था.
* आसानी से माफ़ कर देने से आपके स्वास्थ्य को लाभ होता है. इससे हार्ट अटैक व कैंसर के फैलने की संभावना कम रहती है.
* सिरदर्द में नींबू के रस को माथे पर बाम की तरह लगाने से आराम मिलता है.
यह भी पढ़े: 15 रोचक तथ्य (15 Interesting Facts)
* केले में मूड बदलने के गुण होते हैं, इससे डिप्रेशन, ग़ुस्सा, चिड़चिड़ापन आदि दूर होते हैं.
* यदि आपको लगता है कि कोई आपको अपना ग़लत नंबर दे रहा है, तो उसके कुछ नंबर अदल-बदल कर उन्हें सुनाइए. यदि वो इसे सही नहीं करते, तो समझ जाएं आपको ग़लत नंबर दिया गया है.
* एक मक्खी की ज़िंदगी चौदह दिन की होती है. कम उम्र होने के बावजूद वो संगीत के प्रति अपने लगाव को छोड़ नहीं पाती. मक्खी की भिनभिनाहट एक प्रकार का संगीत है, जो हारमोनियम व पियानो पर ‘एफ की’ दबाने से मिलती है.
* उत्तरी तंजानिया के नेट्रान लेक में जानेवाले पशु-पक्षी कुछ ही देर में उस झील के पानी से कैल्सिफाइड होकर पत्थर बन जाते हैं.
* मंगल ग्रह से देखने पर सूर्यास्त नीला दिखाई देता है.
* साल 13 नवंबर, 1957 में अंतरिक्ष में सबसे पहले एक डॉगी यानी कुतिया को भेजा गया था. उसने स्पुतनिक सेकंड व्हीकल में बैठाकर पृथ्वी का एक चक्कर लगाया था, लेकिन दुखद बात यह रही कि वो ज़िंदा वापस नहीं लौटी.
- ऊषा गुप्ता
यह भी पढ़े: जानें 21 दिलचस्प तथ्य (21 Interesting Facts That Will Amaze You)
Link Copied
