Link Copied
वास्तु के अनुसार 13 गार्डनिंग टिप्स (13 Vastu Tips For Gardening)
पेड-पौधे न स़िर्फ घर की सुंदरता बढ़ाते हैं, बल्कि वातावरण को भी स्वच्छ और तरोताजा बनाते हैं. मगर हर पौधे का लगाने की तय जगह होती है. वास्तु के अनुसार सही जगह पर पौधा लगाना लाभदायक है. शुभप्रप्ति के लिए किस दिशा में कौन सा पौधा लगाना चाहिए, बतारही है वास्तु व फेंगशुई कंसल्टेंट दीप्ति एच. अरोरा.
1. मकान की उत्तर या पश्चिम दिशा में गार्डन बनवाना बहुत शुभ होता है. वास्तु के अनुसार ये दोनों दिशाएं गार्डन के लिए उपयुक्त होती हैं. आप इस दिशा में निश्चित तौर पर गार्डन बनावा सकती हैं.
2. अगर तुलसी का पौधा लगाना चाहती हैं, तो इसे उत्तर, पूर्व या उत्तर पूर्व दिशा में लगाएं. गमले में पौधा लगा रही है, तो गमले को इस दिशा में रखें.
3. बरगद या पीपल का पेड घर के आसपास लगाने की भूल न करें. इनका मंदिर के पास होना शुभ फलदायी होता है, घर के करीब नहीं.
4. अगर आपके घर का आंगन ठीक बीचोंबीच है, तो आंगन में कोई भी पेड या पौधा लगाने से बचें. वास्तु के अनुसार घर के बीचोंबीच बने आंगन में पौधा नहीं लगाना चाहिए.
5 . इस बात का ध्यान रखें कि मुख्य द्वार के ठीक सामने कोई बड़ा पेड़ या पौधा न हो. ऐसे पौधे अवरोध का काम करते हैं. इससे सकारात्मक ऊर्जा द्वार पर आकर वापस लौट जाती है.
6. ऊंचे और घने पेड मकान के दक्षिण या पश्चिम की ओर लगाएं. ऐसा करना शुभ फलदायी होता है.
7. छोटे कद के पौधों के लिए पूर्व या उत्तर दिशा का चुनाव करें. भूल से भी इन्हें उत्तर-पूर्व दिशा में न लगाएं. ऐसा करना अशुभ हो सकते है.
9. शुभफल प्राप्ति के लिए लताओं वाले पौधे मुख्य द्वार पर लगाएं. लेकिन इन्हें बाउंड्री वॉल पर न लगाएं.
और भी पढ़ें: फेंगशुई के अनुसार तोह़फे में क्या दें और क्या न दें
8. कांटेवाले पौधे घर में लगाने की भूल न करें. ऐसे पौधों से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और घर में अशांति फैलती है.
10. आम, केला और जामुन के पेड़ आंगन में या घर से बिल्कुल सटाकर न लगाएं.
11. फलों में अनार का पौधा और नारियल का पेड आंगन में लगाया जा सकता है. ये बहुत शुभ माने जाते हैं.
12. फूलों में गुलाब, चमेली, चंपा आदि को अपने घर में जगह दे सकती हैं. ये पौधे सौभाग्यवर्द्धक होते हैं.
13. ऐसे पौधे, जिनमे से दूध निकलता है, उन्हें घर पर रखने की भूल न करें. इससे सेहत पर बुरा असर पड़ता है.
और भी पढ़ें: 28 वास्तु टिप्स फॉर लिविंग रूम