Close

15 स्मार्ट होम डेकोर आईडियाज़ (15 Smart Home Decor Ideas)

Smart Home Decor अपने आशियाने को अगर आप ख़ूबसूरत बनाना चाहते हैं, तो ये डेकोर टिप्स (Decor Tips) आज़माएं. डिज़ाइनर अनीश के मोटवानी दे रहे हैं स्मार्ट होम डेकोर आइडियाज़ (Smart Home Decor Ideas). अपने आशियाने को अगर आप ख़ूबसूरत बनाना चाहते हैं, तो ये डेकोर टिप्स आज़माएं. डिज़ाइनर अनीश के मोटवानी दे रहे हैं स्मार्ट होम डेकोर आइडियाज़. 1. यह डिसाइड करें कि आप अपने घर के लिए क्या थीम चाहते हैं. 2. कोशिश करें कि आपका डेकोर कुछ अलग और क्रिएटिव हो. 3. आपकी चॉइस और पर्सनैलिटी की झलक डेकोर में ज़रूर मिलनी चाहिए. 4. अक्सर कई बार घर के ही सदस्यों की चॉइस आपस में नहीं मिलती, ऐसे में बीच का रास्ता निकालकर कुछ क्रिएटिव करें. Smart Home Decor Ideas 5. पिछले काफ़ी समय से ईको फ्रेंडली हाउस का भी क्रेज़ बढ़ रहा है. 6. इसके लिए सबसे बेहतरीन है बैंबू वुड. यह लाइटवेट, स्ट्रॉन्ग और टिकाऊ होता है. इसे मेंटेन करना भी आसान होता है. 7. मॉइश्‍चर रेज़िस्टेंट होने की वजह से ये वुडन फ्लोरिंग का भी सबसे बेहतरीन ऑप्शन है. Smart Home Decor Tips 8. घर में क्लीनिंग के लिए भी आप स्ट्रॉन्ग केमिकलयुक्त क्लींज़र की बजाय नेचुरल क्लींज़र्स का इस्तेमाल करें. 9.  विनेगर, नींबू, नमक आदि को पानी में मिलाकर स्प्रे बॉटल में भरकर रखें और क्लींनिंग के लिए इस्तेमाल करें. और भी पढ़ें: 9 बाथरूम रेनोवेशन आइडियाज़ (9 Bathroom Renovation Ideas) लाइटिंग Home Decor Tips 10. लाइटिंग में भी एलईडी लाइट्स सबसे अच्छा ऑप्शन हैं, क्योंकि ये पावर सेवर हैं. 11.  फॉल्स सीलिंग में इन्हें आसानी से डिज़ाइन किया जा सकता है, इसलिए ये डेकोर को आसान बनाती हैं. Smart Home Decor Ideas 12. ट्रेडिशनल बल्ब और ट्यूब्स के मुक़ाबले एलईडी लाइट्स कम हीट प्रोड्यूस करती हैं. 13. एलईडी स्ट्रिप्स जगह भी कम घेरती हैं. 14. पूल साइड और टॉयलेट एरिया के लिए वॉटर रेज़िस्टेंट स्ट्रिप्स भी आसानी से मिल जाती हैं. 15. सबसे बड़ी बात कि ये कम दाम में उपलब्ध हैं और इनमें आपको काफ़ी वेरायटी व डिज़ाइन्स भी मिल जाते हैं. और भी पढ़ें: 13 किचन डेकोर आइडियाज़ (13 Kitchen Decor Ideas)

 - गीता शर्मा

Share this article