
1. घर की ख़ुशहाली के लिए हमेशा ध्यान रखें कि घर का मध्य स्थान खाली रहे.
2. सुख-समृद्धि के लिए क्रिस्टल की दो रॉड वाली विंड चाइम्स लिविंग रूम के दक्षिण-पश्चिम कोने में लगाएं. लेकिन साथ ही इस बात का भी विशेष ख़्याल रखें कि इसे लिविंग रूम में ही लगाएं. यानी इसे अन्य रूम, जैसे- बेडरूम या स्टडी रूम में बिल्कुल न लगाएं, वरना विपरीत परिणाम हो सकता है.
3. फेंगशुई के अनुसार, घोड़े की मूर्ति को बिज़नेस और नौकरी में कामयाबी के लिए शुभ माना जाता है. अतः इसे घर में ज़रूर रखें.

4. यदि पति-पत्नी में अधिक झगड़े होते हों और अक्सर मनमुटाव रहता हो, तो इसके लिए बेडरूम में क्रिस्टल बॉल रखें. इसका पूरी तरह से लाभ पाने के लिए क्रिस्टल बॉल को दिन में कम से कम तीन बार क्लॉक वाईज ज़रूर घुमाएं.
5. टीवी या कंप्यूटर घर के दक्षिण-पूर्व स्थान पर रखना शुभ होता है. इसके अलावा इसे लिविंग रूम या फिर स्टडी रूम में ही रखें.
6. यदि आप पर कर्ज़ हो, तो इसे दूर करने के लिए ईशान कोण (पूर्व-उत्तर) में कभी झाड़ू, जूते, कूड़ा-कचरा, मच्छरदानी आदि न रखें. इस स्थान पर इन चीज़ों को रखने के लिए अलग से जगह भी न बनाएं.

7. ईशान कोण में तुलसी का पौधा लगाएं.
8. घर के दरवाज़ों पर भी ध्यान दें कि वे अंदर की तरफ़ खुलते हों और अटकते या घिसते न हों, वरना घर में परेशानी और सदस्यों के बीच आपसी नाराज़गी बनी रहती है.
9. पारिवारिक धन-संपत्ति विवाद न हो, इसके लिए कमरे में पंखा या झूमर आदि बीचोंबीच न हो.
10. घर की आर्थिक स्थिति अच्छी और मज़बूत रहे, इसके लिए सेफ उत्तर दिशा में रखें.
11. मछलियों के जोड़े को घर में लटकाने से बरकत होती है.

12. पिरामिड को घर की पूर्व दिशा में रखने से व्यापार में उन्नति होती है.
13. बांस का पौधा फेंगशुई के अनुसार सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है, इसलिए इसे घर में रखना लाभदायक रहता है.
14. पूर्व दिशा में कैलेंडर लगाने से जीवन में कामयाबी व तऱक्क़ी आती है. दरअसल, पूर्व दिशा सूर्य भगवान की दिशा है, जो आपको सौभाग्य व ऊर्जा देती है.
15. बिज़नेस में अधिक मुनाफ़ा हो, इसके लिए अपने ऑफिस या व्यापार के स्थान पर उत्तर-पश्चिम दिशा में क्रिस्टल बॉल रखें.
16. लिविंग रूम के ईशान कोण में फिश एक्वेरियम रखें. इसमें एक ब्लैक गोल्ड फिश व नौ सुनहरी गोल्ड फिश रखें.
17. एक पात्र में खड़ा नमक लेकर उसे ईशान कोण में रखें. इस नमक को समय-समय पर बदलते भी रहना चाहिए.
18. यदि घर की स्त्री द्वारा रोज़ सुबह घर के मुख्यद्वार पर जल का अर्ध्य दिया जाता है, तो लक्ष्मीजी की कृपा बनी रहती है.
- ऊषा गुप्ता