- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
20+ किड्स रूम डेकोर आइडियाज़, बच...
Home » 20+ किड्स रूम डेकोर आइडियाज...
20+ किड्स रूम डेकोर आइडियाज़, बच्चों के कमरे को यूं सजाएं कि उनका बचपन ख़ुशियों से महक जाए! (20+ Kids Room Decoration Ideas)

By Geeta Sharma in Home Decor & Care , Interior
बचपन के वो मासूम पल जिन्हें हम अपनी यादों में हमेशा के लिए क़ैद कर लेना चाहते हैं. बच्चों का कमरा ऐसा हो कि उन्हें लगे उनका एक अलग रंग-बिरंगा और शरारती कोना घर में मौजूद है सिर्फ़ उनके लिए. आपके लिए हम लाए हैं 20 से भी अधिक डेकोर आडियाज़ ताकि आपने बच्चे की ख़ुशियाँ यहां महक और चहक उठें
सिर्फ़ कलर्स ही नहीं रूम में इस तरह चीज़ें हों कि वो खेल-खेल में बहुत कुछ सीख जाएं, वहां की लाइटिंग ऐसी हो कि पॉज़िटिव वाइब्ज़ आएं, उन्हें हैपी और हेल्दी फ़ील हो और पढ़ाई में भी उनका मन लगे.
इन सबके साथ बच्चों की सेफ़्टी का ख़याल रखना भी बेहद ज़रूरी है. कोई भी टॉक्सिक या ऐसा सामान ना हो जिससे बच्चे को और उसकी हेल्थ को ख़तरा हो. उसे नींद भी अच्छी आए और वेंटिलेशन भी प्रॉपर हो- इन सबका भी ध्यान रखा जाए.