Close

स्लिम नज़र आने के लिए 40+ स्मार्ट फैशन और स्टाइलिंग ट्रिक्स (40+ Fashion And Styling Tricks To Look Slimmer)

स्लिम नज़र आने के लिए अपनाइए स्मार्ट फैशन ट्रिक्स और मिनटों में पाइए परफेक्ट बॉडी. स्लिम नज़र आने के लिए कैसे करें आउटफिट और एक्सेसरीज़ का चुनाव? आइए, हम आपको बताते हैं.

कैसी हो आउटफिट की फिटिंग और लेंथ?

Styling Tricks To Look Slimmer

  • मोटापा छुपाने के लिए ओवर साइज़्ड कपड़े न पहनें. कपड़े की फिटिंग और हेमलाइन पर ख़ास ध्यान दें.
  • एंकल लेंथ या उससे थोड़ी लंबी ब्लैक, नेवी ब्लू जीन्स या ट्राउज़र पहनें. इसके साथ स्लिम फिट शर्ट, टेलर्ड ब्लेज़र या जैकेट पहनें.
  • घुटने तक लंबी पेंसिल स्कर्ट या ए लाइन स्कर्ट भी स्मार्ट ऑप्शन है.
  • केप्री पैंट, लॉन्ग बैगी शॉर्ट्स, शॉर्ट टॉप, बहुत टाइट ड्रेस, शेपलेस हाफ लेंथ स्कर्ट आदि न पहनें.
  • बहुत टाइट या ढीले कपड़े न पहनें, इससे मोटापा छुपने की बजाय और ज़्यादा हाईलाइट होता है. सही फिटिंग वाले कपड़े पहनें.
  • यदि आपकी बाहें बहुत मोटी हैं, तो आप पर थ्रीफोर्थ, फुल स्लीव ज़्यादा अच्छे लगेंगे.
  • यदि आपके पैर बहुत मोटे हैं, तो शॉर्ट ड्रेस के साथ डार्क कलर के स्टॉकिंस पहनें.

जब पहनने हों ट्रेडिशनल आउटफिट्स

Styling Tricks To Look Slimmer
  • फेस्टिव सीज़न या शादी-ब्याह के मौ़के पर जॉर्जेट, शिफॉन जैसे सॉफ्ट फैब्रिक की डार्क कलर की साड़ी पहनें.
  • यदि लोअर बॉडी बहुत हैवी है, तो बॉडी को बैलेंस्ड लुक देने के लिए शोल्डर पैड का प्रयोग कर सकती हैं.
  • एम्पायर लाइन, कलीदार कुर्ता भी लोअर बॉडी को कवर करने में मदद करता है, आप इन्हें भी ट्राई कर सकती हैं.
  • इंडो-वेस्टर्न आउटफिट पहनना चाहती हैं, तो शिफॉन, जॉर्जेट जैसे फ्लोवी फैब्रिक वाला ट्रेडिशनल गाउन, अनारकली, ट्यूनिक आदि ट्राई कर सकती हैं.
  • मॉडर्न लुक के लिए शिफॉन, जॉर्जेट के प्लेन स्कर्ट के साथ कॉर्सेट पहनें. कॉर्सेट से आपकी बॉडी को परफेक्ट शेप मिलेगा.
  • यदि बस्ट साइज़ ज़्यादा है, तो आप पर लो नेक (खुले नेक) वाले आउटफिट ज़्यादा अच्छे लगेंगे. साथ ही आप ब्रा के सलेक्शन पर ख़ास ध्यान दें, आजकल मार्केट में मिनिमाइज़र ब्रा उपलब्ध हैं, आप उनका चुनाव कर सकती हैं.
  • फेस्टिव सीज़न में हैवी आउटफिट पहन रही हैं, तो ऐसा आउटफिट चुनें, जिसके लोअर पार्ट पर एम्बेलिशमेंट किया गया हो, इससे आपकी अपर बॉडी पर ध्यान नहीं जाएगा.

कैसे करें जीन्स का चुनाव?

Styling Tricks To Look Slimmer
  • अगर आपकी कमर मोटी और हिप्स हैवी हैं, तो आपके लिए लो टु मिड-वेस्ट जीन्स बेस्ट है. इसमें आपकी कमर और हिप्स दोनों कम चौड़े नज़र आएंगे. यदि आपका पेट बड़ा है, तो भी आप ये जीन्स पहन सकती हैं.
  • यदि आपके पैर मोटे हैं, तो आप बूट-कट जीन्स ट्राई कीजिए. ये जीन्स ऊपर से फ़िट और नीचे से लूज़ (हल्की चौड़ी) होती है, जिससे मोटे पैरों को परफेक्ट शेप मिलता है. हैवी हिप्स वाली महिलाएं भी बूट-कट जीन्स पहन सकती हैं.
  • मोटापा बढ़ने के कारण आप यदि स्किनी जीन्स नहीं पहन सकतीं, तो आप स्ट्रेट लेग जीन्स ट्राई कीजिए. ऐसी जीन्स हैवी हिप्स वाली महिलाओं पर भी अच्छी लगती है.
  • यदि आपका पेट बड़ा है और आप जीन्स पहनना चाहती हैं तो लो-वेस्ट जीन्स ट्राई करें.

कैसे करें रंगों का चुनाव?

Styling Tricks To Look Slimmer
  • मोटापा छुपाने में कलर आपके बहुत काम आ सकते हैं. यदि आप आउटफिट के अनुसार सही कलर का चुनाव करती हैं, तो आसानी से स्लिम नज़र आ सकती हैं.
  • ब्लैक, ब्राउन, ग्रीन, नेवी ब्लू जैसे डार्क कलर के आउटफिट पहनें.
  • मोटी महिलाओं को वैसे तो डार्क कलर की ड्रेस ही चुननी चाहिए, लेकिन उन्हें लाइट शेड पहनना हो, तो लाइलैक, पीच जैसे सॉफ्ट शेड चुन सकती हैं, लेकिन उसकी एम्ब्रॉयडरी डार्क कलर की होनी चाहिए.
  • प्रिंटेड आउटफिट या दो कलर्स पहनने की बजाय सिंगल (डार्क) कलर का आउटफिट पहनें.
  • प्रिंटेट कपड़े पहनना पसंद करती हैं, तो छोटे प्रिंट, स्ट्राइप्स या चेक्स पहन सकती हैं.
  • बड़े और बोल्ड प्रिंट न पहनें. इनमें भी आप मोटी नज़र आएंगी.

मैक्सी स्कर्ट पहनकर नज़र आएं स्लिम एंड यंग

Styling Tricks To Look Slimmer
  • फिटेड टॉप के साथ मैक्सी स्कर्ट आपको स्लिमर लुक दे सकता है. हां, आपको कलर और फिटिंग का ख़ास ध्यान रखना होगा.
  • फिटेड टॉप और लॉन्ग हेमलाइन वाला मैक्सी स्कर्ट आपको सेक्सी लुक देगा.
  • मैक्सी स्कर्ट के साथ आप चाहें तो क्रॉप्ड जैकेट या स्मार्ट कट वाला ब्लाउज़ भी ट्राई कर सकती हैं.
  • इस आउटफिट के साथ हाई हील वाली सैंडल पहनें.
  • मैक्सी स्कर्ट के साथ ढीला-ढाला टॉप न पहनें.
  • इस आउटफिट के साथ फ्लैट फुटवेयर न पहनें.

शेप वेयर से पाएं परफेक्ट शेप

परफेक्ट शेप पाने के लिए शेप वेयर का इस्तेमाल करें. कॉर्सेट, वेस्ट बैंड, मिनिमाइज़र ब्रा, लो-लेग निकर, हाई वेस्ट बैंड निकर आदि शेप वेयर्स का इस्तेमाल करके आप अपने बॉडी फैट को आसानी से छुपा सकती हैं.

कैसे करें फैब्रिक का चुनाव?

Styling Tricks To Look Slimmer
  • मोटी महिलाओं को फैब्रिक सलेक्ट करते समय शिफॉन, जॉर्जेट जैसे सॉफ्ट व फ्री फ्लोविंग फैब्रिक को प्राथमिकता देनी चाहिए.
  • वैल्वेट, ब्रोकेट जैसे स्टिफ व हैवी फैब्रिक का चुनाव बिल्कुल न करें. चाहें तो इनका इस्तेमाल पैच, बॉर्डर आदि के लिए कर सकती हैं.
  • हल्की एम्ब्रॉयडरी वाली ड्रेस पहनें. हैवी एम्ब्रॉयडरी या बड़े प्रिंट्स में आप ज़्यादा मोटी नज़र आएंगी.

वर्टिकल स्ट्राइप्स
कलर्स की तरह ही स्ट्राइप्स भी मिनटों में आपको स्लिम लुक दे सकती हैं. हां, इसके लिए आपको बस इतना ध्यान रखना है कि हॉरिज़ॉन्टल (आड़ी) स्ट्राइप्स की बजाय वर्टिकल (खड़ी) स्ट्राइप्स वाले कपड़े पहनें. इससे आप स्लिम और लंबी नज़र आएंगी.

चुनें स्मार्ट एक्सेसरीज़
आउटफिट के साथ-साथ एक्सेसरीज़ का सही चुनाव भी आपको स्लिमर लुक दे सकता है. अतः स्लिम नज़र आने के लिए एक्सेसरीज़ का चुनाव सोच-समझकर करें.

Tricks To Look Slimmer

ज्वेलरी

  • अगर आपका चेहरा गोल है, तो उसे परफेक्ट शेप व स्लिमर लुक देने के लिए लंबे ईयररिंग व लंबे नेकलेस पहनें.
  • टॉप्स या बहुत छोटे ईयररिंग न पहनें. आपके चेहरे पर हैंगिंग ईयररिंग ज़्यादा सूट करेंगी.
  • यदि आप मोटी हैं, तो बहुत छोटी या गोल आकार की ज़्वेलरी पहनने से परहेज़ करें.
  • यदि आपकी गर्दन मोटी है, तो चोकर या बंद गले वाली ज्वेलरी पहनने से बचें. इससे आपकी गर्दन ज़्यादा मोटी नज़र आएगी.

बेल्ट

  • स्लिमर लुक के लिए बेल्ट का चुनाव सोच-समझकर करें तथा चौड़ी बेल्ट पहनने से बचें.
  • ड्रेस, ट्यूनिक, ट्राउज़र के लिए बेल्ट चुनते समय हमेशा स्किनिंग बेल्ट चुनें.

फुटवेयर

  • स्किन कलर से मैच करते फुटवेयर्स स्लिमर लुक देते हैं इसलिए इन्हें ज़रूर ट्राई करें.
  • वेजेस (चौड़ी हील्स वाली सैंडल) की बजाय पेंसिल हील सैंडल पहनें.
  • बूट्स, चौड़ी बेल्ट वाले फुटवेयर पहनने से बचें.

Share this article