बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान एकता ने यह कहा था कि उनके घरवाले चाहते हैं कि वो शादी कर लें, लेकिन वो ख़ुद शादी के लिए तैयार नहीं हैं. इसके साथ ही एकता ने बताया था कि उनके ज़्यादातर दोस्तों ने शादी की थी, लेकिन तलाक लेकर वो अब सिंगल हो चुके हैं. एकता की मानें तो उन्हें बच्चा तो चाहिए, लेकिन शादी को लेकर फिलहाल वो कुछ नहीं कह सकतीं.
एक दफा एकता के पिता व एक्टर जितेंद्र ने भी कहा था कि उन्हें समझ नहीं आता कि आख़िर एकता शादी क्यों नहीं करना चाहती हैं, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने यह उम्मीद भी जताई थी कि उनकी बेटी जल्द ही शादी करेंगी. बहरहाल, अब एकता के इस पोस्ट से तो यही लगता है कि उन्हें उनका मिस्टर राइट मिल गया है. बस अब इंतज़ार है एकता की ओर से इस ख़बर के पुख्ता होने की.
यह भी पढ़ें: ‘ये हैं मोहब्बतें’ की रूही बनीं कॉलेज टॉपर, 12वीं में स्कोर किए इतने अंक
Link Copied
