फैशन ब्लंडर्स: क्या आप भी करती हैं ये 5 ग़लतियां? (5 Fashion Blunders You Might Be Making)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
फैशन ब्लंडर्स (Fashion Blunders You Might Be Making) आपकी पूरी मेहनत पर पानी फेर सकते हैं. फैशन से जुड़े कई ऐसे मिथक हैं, जिनके बारे में जानना आपके लिए ज़रूरी है. शॉर्ट हाइटेड यानी छोटे कद वाली महिलाओं पर लॉन्ग ड्रेस अच्छी नहीं लगती... स्किनी जीन्स स़िर्फ लंबी-पतली महिलाओं पर ही जंचती है... प्लस साइज़ महिलाएं स्कर्ट में और भी मोटी नज़र आती हैं... इन सुनी-सुनाई बातों को फैशन ब्लंडर्स समझने की ग़लती न करें. सही चुनाव करें और फैशनेबल नज़र आएं.
फैशन डिज़ाइनर एवं स्टाइलिस्ट शाहिद आमिर के अनुसार, ऐसी कई महिलाएं हैं, जो फैशन से जुड़ी ग़लतफहमियों को हक़ीकत मानकर न स़िर्फ फैशनेबल आउटफिट्स से दूरी बना लेती हैं, बल्कि अपनी फेवरेट ड्रेस या फिर किसी ख़ास शेड से परहेज़ भी करने लगती हैं. आइए, शाहिद आमिर से जानते हैं फैशन से जुड़े मिथकों की सच्चाई.
1)ग़लतफहमी: किसी एक ही आउटफिट में गोल्डन व सिल्वर शेड्स या फिर दोनों के इफेक्ट्स अच्छे नहीं लगते.
हक़ीकत: ये बिल्कुल ग़लत है. गोल्डन-सिल्वर का कॉम्बिनेशन फैशन ब्लंडर नहीं, बल्कि फैशन जगत का एक बहुत ही बेहतरीन कॉम्बिनेशन है. शाइनी सिल्वर और रॉयल गोल्डन के कॉम्बिनेशन वाले आउटफिट्स पहनकर आप बेशक़ अट्रैक्टिव नज़र आ सकती हैं.
फैशन टिप्सः
* गोल्डन-सिल्वर के बेस्ट कॉम्बिनेशन के लिए गोल्डन शेड फैब्रिक पर सिल्वर वर्क करवाएं या फिर सिल्वर बेस पर गोल्डन वर्क ट्राई कर सकती हैं.
* प्रॉपर बैलेंस के लिए गोल्डन-सिल्वर आउटफिट के साथ लाइट वेट ज़्वेलरीज़ पहनें.
* कंप्लीट लुक के लिए लाइट मेकअप करें, इस आउटफिट के साथ हैवी मेकअप न करें.
2) ग़लतफहमी: शॉर्ट हाइटेड यानी छोटे कद की महिलाओं पर स्कर्ट अच्छी नहीं लगती.हक़ीकत: ये पूरा सच नहीं. शॉर्ट हाइटेड महिलाओं पर भी स्कर्ट अच्छी लगती है, बशर्ते स्कर्ट का सही चुनाव करना ज़रूरी है.
फैशन टिप्सः
* शॉर्ट की बजाय लॉन्ग स्कर्ट ट्राई करें. ये आप पर ज़्यादा अच्छी लगेगी.
* टाइट फिटिंग स्कर्ट की बजाय फ्रील वाली स्कर्ट ख़रीदें.
* मैक्सी स्कर्ट पहनकर भी आप ग्लैमरस नज़र आ सकती हैं.
3) ग़लतफहमी: सीक्वेंस लगे आउटफिट डे पार्टी-फंक्शन में नहीं पहनने चाहिए.
हक़ीकत: इसे सही नहीं कहा जा सकता. सीक्वेंस पार्टी-फंक्शन की जान होते हैं, इसलिए आप इनसे परहेज़ नहीं कर सकतीं. हां, डार्क की बजाय लाइट या फिर पेस्टल शेड्स के आउटफिट चुनें. इसी तरह हैवी की बजाय कॉटन या जॉर्जेट फैब्रिक को प्राथमिकता दें. ये डे पार्टी के लिए बिल्कुल परफेक्ट है.
फैशन टिप्सः
* न्यूट्रल-टोन्ड सीक्वेंस सलेक्ट करें, जैसेः कॉपर शेड्स. सायलेंट होते हुए भी ये अट्रैक्टिव लुक देते हैं.
* डे पार्टी-फंक्शन के लिए सिर से पैर तक सीक्वेंस लगे आउटफिट पहनने की ग़लती न करें.
* सीक्वेंस आउटफिट के साथ सीक्वेंस लगे बैग या फुटवेयर से आप कंप्लीट लुक पा सकती हैं.
4) ग़लतफहमी: स्किन फिट जीन्स स़िर्फ स्लिम लड़कियों पर ही जंचती है.
हक़ीकत: इसे पूरा सच नहीं कह सकते. हां, ये ज़रूर कह सकते हैं कि स्लिम लड़कियां स्किनी जीन्स में ज़्यादा अच्छी लगती हैं. लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि स्किनी जीन्स स़िर्फ स्लिम-ट्रिम लड़कियां ही पहन सकती हैं.
फैशन टिप्सः
* स्किनी जीन्स का चुनाव बॉडी टाइप को ध्यान में रखकर करें.
* यदि आपकी लोअर बॉडी हैवी है, तो स्किनी जीन्स के साथ लॉन्ग कुर्ता या ट्यूनिक पहनें.
5) ग़लतफहमी: जिन महिलाओं की हाइट कम है, उन्हें लॉन्ग वन पीस ड्रेस नहीं पहननी चाहिए.
हक़ीकत: ये कतई सच नहीं है. शॉर्ट हाइट वाली महिलाओं को लॉन्ग वन पीस ड्रेस ज़रूर ट्राई करना चाहिए. इससे वो लंबी नज़र आएंगी.
फैशन टिप्सः
* गॉर्जियस लुक के लिए फ्लोर स्वीपिंग गाउन का चुनाव करें.
* कॉम्बिनेशन की बजाय एक ही शेड की लॉन्ग ड्रेस पहनें. इससे आप हाइटेड नज़र आएंगी.
* लॉन्ग वन पीस ड्रेस के साथ हाई हील सैंडल ज़रूर ट्राई करें.
ग़लतफहमी: ब्लैक आउटफिट नाइट पार्टी के लिए और व्हाइट ड्रेस डे पार्टी के लिए बेहतरीन है.
हक़ीकत: हालांकि ज़्यादातर महिलाएं नाइट पार्टी में ब्लैक आउटफिट पहनना पसंद करती हैं, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि ब्लैक आउटफिट डे पार्टी में नहीं पहने जा सकते या फिर डे पार्टी में फेब्युलस लुक देने वाले व्हाइट आउटफिट आप नाइट पार्टी में नहीं पहन सकतीं. अपनी सुविधानुसार ब्लैक-व्हाइट या ब्लैक एंड व्हाइट भी पहन सकती हैं.
फैशन टिप्सः
* डे पार्टी में ब्लैक आउटफिट पहन रही हैं, तो ज्वेलरी या एक्सेसरीज़ ब्लैक न पहनें. कोई और शेड ट्राई करें, जैसेः रेड, ब्लू आदि.
* डे पार्टी में ब्लैक आउटफिट के साथ लाइट मेकअप करें. डार्क शेड आपको गॉडी लुक दे सकते हैं.
* नाइट पार्टी में ग्लैमरस लुक के लिए व्हाइट आउटफिट के साथ डार्क मेकअप ट्राई करें.
ग़लतफहमी: फ्लैट्स चप्पल या सैंडल इवनिंग ड्रेस के साथ नहीं पहनने चाहिए.
हक़ीकत: ऐसा नहीं है. कुछ सैंडल्स, फ्लैट्स और शूज़ ऐसे होते हैं जो आउटफिट को कंप्लीट लुक देते हैं, जैसे- फॉर्मल आउटफिट पर हाई हील्स ज़्यादा अच्छे लगते हैं. इसी तरह कोल्हापुरी, मोजड़ी आदि इंडियन आउटफिट पर बहुत अच्छे लगते हैं.
फैशन टिप्सः
* इवनिंग वेयर को ग्लैमरस टच देने के लिए एम्बेलिश्ड या स्पार्कल फ्लैट्स पहनें.
* सीक्वेंड स्लिपर्स पहनकर भी आप इवनिंग वेयर में गॉर्जियस नज़र आ सकती हैं.
* अट्रैक्टिव लुक के लिए स्ट्रैपी सैंडल भी ट्राई कर सकती हैं.
दीपिका पदुकोण जैसी एलिगेंट हेयर स्टाइल बनाना सीखने के लिए देखें वीडियो: