Close

जेल में दिखा सलमान का दबंग अंदाज़, नहीं खाया जेल का खाना ! (5 star food given to Salman Khan in Jodhpur central jail)

काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट द्वारा 5 साल की सज़ा और 10 हज़ार रुपए का जुर्माना लगाए जाने के बाद सलमान खान (Salman Khan) को जोधपुर सेंट्रल जेल में भेजा गया. सलमान की पहली रात जेल में कटी, लेकिन वहां भी उनका दबंग अंदाज़ ही देखने को मिला. उन्होंने जेल में न तो कैदियों वाले कपड़े पहने और न ही जेल का खाना खाया. 5 star food, Salman Khan, Jodhpur central jail बता दें कि जेल में सलमान खान को कैदी नंबर 106 के तौर पर नई पहचान मिली है. जेल में पहुंचने के बाद सलमान के गले से जेल का एक भी निवाला नहीं उतरा. उन्होंने जेल में मिलनेवाली चने की दाल और पत्तागोभी की सब्ज़ी नहीं खाई. उनके लिए बाहर से फाइव स्टार होटल का खाना मंगाया गया. उधर, सलमान खान के वकील उनकी ज़मानत के लिए आज सुबह 10.30 बजे सेशंस कोर्ट में अपील करने पहुंचे, ताकि भाईजान को जेल से बाहर निकाला जा सके. इसके अलावा उनकी सज़ा की ख़बर पाकर बॉलीवुड के कई सितारे उनके बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे. ख़बरों की मानें तो सलमान के दोनों भाई अरबाज और सोहेल खान उनसे मिलने के लिए जोधपुर सेंट्रल जेल पहुंच रहे हैं. दरअसल, साल 1998 में काला हिरण शिकार मामले में सलमान को बीस साल बाद पांच साल की सज़ा हुई है. इस मामले के बाकी सह आरोपियों सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम कोठारी को कोर्ट ने बरी कर दिया. यह वाकया फिल्म 'हम साथ-साथ है' की शूटिंग के दौरान का है. यह भी पढ़ें: जेल में सलमान खान को करना पड़ेगा इन नियमों का पालन  
 

Share this article