- सबसे ज़रूरी है ब्लाउज़ की लेंथ. जितनी लंबी लेंथ होगी, उतने ही चांसेस हैं स्लिम (Tricks To look Slim In Blouse) नज़र आने के, क्योंकि आपका फैटी भाग उससे छिप जाएगा.
- वैसे भी आजकल लॉन्ग ब्लाउज़ फैशन में है, तो आप स्लिमके साथ-साथ फैशनेबल भी लगेंगी.
- यह ज़रूरी नहीं कि साड़ी के साथ जो ब्लाउज़ आता है, वही आप पेयर करें. आप ब्लाउज़ में भी मिक्स-मैच वाला फॉर्मूला ट्राई कर सकती हैं.
- लॉन्ग स्लीव्स ट्राई करें. ये आपको स्लिम लुक देंगी.
- अगर आपकी बांहें हैवी हैं, तो स्लीवलेस पहनने से बचें.
- बैक नेक डीप रखें. इससे अटेंशन आपके बल्की एरिया से हटकर बैक पर रहेगा. कर्टसीः त्रिवेणी साड़ीज़ ये भी पढ़ेंः ट्राई करें ब्लाउज़ के ये लेटेस्ट डिज़ाइन्स
Link Copied