सलवार कमीज़ अब ट्रेडिशनल आउटफिट न होकर स्टाइलिश और मॉर्डन आउटफिट हो गए हैं. सिंपल से सलवार-कमीज़ को मॉर्डन और स्टाइलिश अंदाज़ में पहनकर आप अपने लुक को पूरी तरह बदल सकती हैं, लेकिन इसके लिए आपको जरुरत पड़ेगी सलवार-कमीज़ के लेटेस्ट डिज़ाइंस और पैटर्न की, तो क्यों न अब कुछ लेटेस्ट डिज़ाइंस ट्राई किए जाएं. हम आपके लिए लाएं हैं सलवार-कमीज़ के 50 से भी ज्यादा स्टाइलिश और ट्रेंडी पैटर्न.
स्टाइलिंग टिप
- आजकल लॉन्ग कुर्ते पहनने का ट्रेंड हैं.
- बहुत हैवी वर्क वाले सूट के साथ हैवी जूलरी नहीं पहनें.
- ऑफिस जाने के लिए हैवी वर्क वाले सूट न पहनें.
- अगर मोटी बाजू है, तो छोटी स्लीव या स्लीवलेस कुर्ते पहनना अवॉइड करें. इससे आपके बांहें और मोटी दिखेगीं.
- यदि आपकी हाइट कम हैं, तो लॉन्ग कुर्ते पहनें.
- इन लॉन्ग कुर्तों को लैगिंग, प्लाज़ो या सिगरेट पैंट के साथ मिक्स एंड मैच कर सकते हैं.
- हैवी वर्क वाले कुर्ते के साथ प्लेन दुपट्टा कैरी करें.
और अधिक डिज़ाइन्स देखने के लिए यहां क्लिक करें: इस दिवाली ख़ास आपके लिए 40+ सलवार-कमीज़ के आकर्षक डिज़ाइंस व पैटर्न, ज़रूर ट्राई करें! (Diwali Special: 40+ Salwar-kameez Patterns)