Close

63वें नेशनल अवॉर्ड की घोषणा…बिग बी बेस्ट ऐक्टर, कंगना बनी बेस्ट ऐक्ट्रेस

national-award63वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड की घोषणा हो गई है. रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली फिल्म बाहुबली को बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड दिया जाएगा, तो वहीं बेस्ट एंटरटेनमेंट फिल्म के अवॉर्ड से नवाज़ा गया है फिल्म बजरंगी भाईजान को. बात करें अगर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और अभिनेत्री की तो फिल्म पीकू के लिए अमिताभ बच्चन को मिला बेस्ट ऐक्टर का अवॉर्ड, तो वहीं बेस्ट ऐक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला कंगना रनौत को तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के लिए. बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया है संजय लीला भंसाली को उनकी फिल्म बाजीराव मस्तानी के लिए. कुछ और कैटेगरीज़ में जिन्हें अवॉर्ड मिला वह इस प्रकार हैं- बेस्ट हिंदी फिल्म- दम लगाके हईशा बेस्ट सिनेमैटोग्राफ़ी- सुदीप चटर्जी (फिल्म- बाजीराव मस्तानी) बेस्ट स्क्रीनप्ले- जूही चतुर्वेदी (फिल्म- पीकू) और हिमांशु शर्मा (फिल्म- तनु वेड्स मनु रिटर्न्स) बेस्ट एडैप्टेड स्क्रीनप्ले- विशाल भारद्वाज (फिल्म- तलवार) बेस्ट डेब्यू फिल्म डायरेक्टर- नीरज घेवान (फिल्म- मसान) बेस्ट कोरियोग्राफी- रेमो डिसूजा (फिल्म- बाजीराव मस्तानी) बेस्ट गीत- वरुण ग्रोवर (गाना- मोह मोह के धागे, फिल्म- दम लगा के हईशा) बेस्ट चिल्ड्रेन्स फिल्म- दुरंतो बेस्ट सपोर्टिंग फीमेल एक्टर- तनवी आज़मी (फिल्म- बाजीराव मस्तानी) राष्ट्रीय अखंडता पर बेस्ट फीचर फिल्म- नानक शाह फकीर स्पेशल जूरी अवॉर्ड- कल्कि कोचलिन ( फिल्म- मार्गरिटा विद ए स्ट्रॉ)

Share this article