दीपक कलाल, नाम तो आपने सुना ही होगा...सोशल मीडिया स्टार से लेकर राखी सावंत के नकली पति तक, दीपक कलाल की जर्नी को भूलना आसान नहीं है. दीपक कलाल एक-दो पब्लिक के हाथों मार खाने के लिए न्यूज़ में रह चुके हैं और इसके लिए हम पब्लिक को दोष भी नहीं देंगे. अब इनकी कॉन्ट्रोवर्सी की लिस्ट में एक बार विवाद जुड़ गया है. अब पुणे बेस्ड यू-ट्यूबर दीपक कलाल को एक महिला ने भरे मेट्रो में जोरदार थप्पड़ मारा है.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें दीपक कलाल एक व्यस्त मेट्रो में खड़े दिखाई दे रहे हैं. उस वीडियो में वे एक महिला पर गुस्सा कर रहे हैं और वे उससे कह रहे हैं कि तुम बिना मेरी इजाजत मेरी सेल्फी कैसे ले सकती हो? मैं सेलेब्रिटी हूं और इस तरह मेरी पिक्चर लेकर तुम मेरी प्राइवेसी के साथ खिलवाड़ कर रही हो. तुम मीडिया से भी नहीं हो, जो इस तरह मेरी पिक्चर निकाल रही हो, फिर होना क्या था. दीपक के इस व्यवहार से लड़की को बहुत गुस्सा आ गया और उस लड़की ने जोरदार तमाचा जड़ दिया. इतना ही नहीं, ट्रेन में दीपक के आस-पास खड़े लोगों ने उनका कॉलर पकड़ लिया. दीपक ने खुद ही इस घटना का वीडियो शेयर किया है...
https://www.instagram.com/p/B4urI86gHjr/
आपको याद दिला दें कि कुछ दिनों पहले दीपक ने राखी सावंत के पति रितेश का मजाक उड़ाया था. इस बारे में बात करते हुए राखी ने कहा कि मेरी शादी रितेश से हुई है और पूरी दुनिया इस बात को जानती है, मुझे नहीं पता कि दीपक को क्या परेशानी है. मैं उसे अपना भाई मानती हूं. लेकिन मुझे लगता है कि उसे कोई समस्या है. वो मेरी कोई नहीं लगता. हमारी शादी के बारे में गलत अफवाह उड़ाई गई थी, जो बात सिद्ध हो चुकी है. दीपक कलाल के साथ लव स्टोरी के बारे में राखी सावंत ने एक इंटरव्यू में कहा था कि 'इंडस्ट्री में सभी लोग शादी कर रहे हैं. मुझे लगा कि अब मुझे भी कर लेनी चाहिए, दीपक ने मुझे शो इंडियाज गॉट टैलेंट में प्रपोज किया था' उस वक्त राखी ने शादी का एक कार्ड भी शेयर किया था लेकिन बाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उन्होंने रिश्ता खत्म कर लिया. आपको बात दें कि कलाल पुणे के रहने वाले हैं.

Link Copied