प्रोग्राम के एक हिस्से में अर्जुन रेड्डी के एक्टर विजय देवरकोंडा ने कहा कि उन्हें दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट दोनों ही बहुत पसंद हैं. विजय ने कहा कि मुझे इस बात को स्वीकार करने में कोई शर्म नहीं है कि दीपिका और आलिया दोनों को मैं बहुत पसंद करता हूं. लेकिन एक (दीपिका पादुकोण) की शादी हो चुकी है और इसके पहले कि विजय कुछ और कहते दीपिका ने उनकी बात को बीच में से ही काटते हुए कहा कि उसकी (आलिया) शादी होने वाली है. फिर दीपिका की हां में हां मिलाते हुए विजय ने कहा कि आलिया की शादी होनेवाली है.
वहां मौजूद आलिया ने झट से कहा कि आपने इस बात की घोषणा क्यों की, तो दीपिका ने अपनी बात को संभालते हुए और अपने स्टेंटमेंट को ट्विस्ट करते हुए कहा कि मैंने तो आपकी शादी की बात इसलिए की, क्योंकि मैं देखना चाहती थी कि विजय किस तरह रिएक्ट करते हैं. इस तरह दीपिका ने अपनी बात को संभाल लिया. लेकिन इशारों ही इशारों में दीपिका ने इतना तो क्लीयर कर दिया कि रणबीर और आलिया शादी की सोच रहे हैं और जल्द ही इससे जुड़ी खबर हमें सुनने को मिल सकती है. आपको बता दें कि आलिया और रणबीर अपनी आगामी फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के लिए मनाली गए हुए है. यह फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी.
ये भी पढ़ेंः मरते-मरते बचीं ‘गंदी बात’ की एक्ट्रेस गहना, इलेक्ट्रिक शॉक देकर डॉक्टरों ने बचाई जान (Indian Actress Gehana Stable, Recovering In Hospital)
Link Copied
