घर आए मेहमानों के लिए चाय-कॉफी की जगह कुछ खास सर्व करना चाहती हैं, तो देसी ड्रिंक यानि ट्रॉपिकल फ्रूट क्रश आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. लीची, अनन्नास और पपीते का स्वाद आपकी सारी थकान को पलभर में दूर कर देगा. इंस्टेंट बनने वाला यह ड्रिंक हेल्दी होने के साथ पीने में भी अच्छा लगता है.

सामग्री:
- 2 कप लीची (छिली हुई)
- आधा अनन्नास (स्लाइस में कटा हुआ),
- 1 छोटा पपीता (छिला व टुकड़ों में कटा हुआ)
- 2 नींबू का रस
- 1 कप ठंडा पानी
- 2/3 कप ब़र्फ का चूरा
विधि:
- ब़र्फ का चूरा छोड़कर सारी सामग्री को मिलाकर फूड प्रोसेसर में डाल लें.
- स्मूदी बनाकर ग्लास में उड़ेलें.
- ब़फर्र् का चूरा डालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें.
और भी पढ़ें:
ऑल टाइम फेवरेट: अंगूरी सोडा (All Time Favourite: Angoori Soda)