Stunning: आलिया का शानदार इंडियन लुक, मुकेश अंबानी की पार्टी में साड़ी में पहुंची (Alia Bhatt’s stunning look at Ambani’s party)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
यूं तो मुकेश अंबानी की पार्टी में जमा था पूरा बॉलीवुड, लेकिन जब आलिया पहुंची पार्टी में तो कैमरे बेताब हो गए उन्हें कैप्चर करने के लिए. अक्सर वेस्टर्न आउटफिट्स में नज़र आने वालीं आलिया पार्टी में पंहुची साड़ी पहनकर. इंडियन अटायर में आलिया को देखकर हर कोई देखता ही रह गया. माथे पर बिंदी और साड़ी में आलिया बेहद गॉर्जियस लग रही थीं.
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की भतीजी इशिता की शादी होने वाली है, इसी खुशी में उनके घर एक पार्टी रखी गई, जहां बी टाउन से कई सेलिब्रेटी पहुंचे. यूं तो पार्टी में दिखा फैशन का जलवा, लेकिन इन सबमें आलिया का लुक रहा सबसे हटके. देखें आलिया की ये स्टनिंग पिक्चर्स.