सलमान ने जब स्वामी ओम से पूछा कि सबने उनका ही नाम क्यों लिया, तो स्वामी ओम ने सफाई देते हुए कहा कि सबने उनके खिलाफ मिलकर साजिश की है. सलमान ख़ान स्वामी ओम को समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन स्वामी हमेशा की तरह अपना ही राग अलापते रहे.
आख़िरकार सलमान ख़ान को ग़ुस्सा आ गया और वो शो छोड़कर चले गए. सलमान के शो छोड़कर जाने से सभी कंटेस्टेंट चिढ़ गए और सबने अपना ग़ुस्सा स्वामी ओम पर उतारा.
Link Copied
