Big Boss 10: स्वामी ओम की हरकत से भड़के सलमान, शो छोड़कर चले गए (Angry Salman Khan Walk Out Of The Bigg Boss 10 Set)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
बिग बॉस (Big Boss 10) में स्वामी ओम के आतंक से कंटेस्टेंट ही नहीं, सलमान ख़ान भी चिढ़ गए हैं. बिग बॉस (Big Boss 10) में इस बार जब सलमान ख़ान ने कंटेस्टेंट से पूछा कि वो खलनायक की कुर्सी पर किसे बैठाना चाहेंगे, तो सबने एक साथ स्वामी ओम का नाम लिया.
सलमान ने जब स्वामी ओम से पूछा कि सबने उनका ही नाम क्यों लिया, तो स्वामी ओम ने सफाई देते हुए कहा कि सबने उनके खिलाफ मिलकर साजिश की है. सलमान ख़ान स्वामी ओम को समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन स्वामी हमेशा की तरह अपना ही राग अलापते रहे.
आख़िरकार सलमान ख़ान को ग़ुस्सा आ गया और वो शो छोड़कर चले गए. सलमान के शो छोड़कर जाने से सभी कंटेस्टेंट चिढ़ गए और सबने अपना ग़ुस्सा स्वामी ओम पर उतारा.