जी हां, पॉप्युलर शो कॉफी विद करण में इस बार क्यूट परिणीति चोपड़ा और हैंडसम आदित्य रॉय कपूर मेहमान बनकर आए. दोनों ने अपने करियर के उतार-चढ़ाव के बारे में खुलकर बात की. साथ ही ये भी बताया कि कब वो अपने करियर में डिप्रेस्ड हो गए थे.
दोनों ने अपने अफेयर की अफवाहों की बातों को भी ख़ुब चटखारे लेकर बताया. परिणीति ने बताया कि उन्होंने स्लिम-ट्रिम होने के लिए कितनी मेहनत की और आदित्य ने भी अपनी फिटनेस के राज़ बताए.
कॉफ़ी विद करण शो में रैपिड फायर राउंड जीता परिणीति चोपड़ा ने और कॉफ़ी क्विज़ जीता आदित्य रॉय कपूर ने.
Link Copied
