दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने प्रियंका चोपड़ा का ताज छीन लिया है. दीपिका ने एशिया की सबसे सेक्सी महिला होने का ख़िताब प्रियंका से ले लिया है. प्रियंका चार सालों से ये खिताब अपने नाम किए हुए थीं.
इस साल की इस लिस्ट को ब्रिटेन के समाचार पत्र 'ईस्टर्न आई' ने प्रकाशित किया है. फिल्म ट्रिपल एक्स : रिटर्न ऑफ जेंडर केज में विन डिज़ल के साथ हॉलीवुड में एंट्री ले चुकी दीपिका ने कहा, "इससे मेरे चेहरे पर मुस्कान आई है, लेकिन अलग-अलग लोगों के लिए सेक्सी का मतलब भी अलग होता है. मेरे लिए यह सिर्फ शारीरिक नहीं है. जिसके साथ आप सहज हैं, वही सेक्सी है. आत्मविश्वास सेक्सी है, मासूमियत और सौम्यता सेक्सी है."
साल 2016 की सेक्सी महिला चुनने के लिए दुनिया भर के लाखों लोगों ने वोट किया. प्रियंका चोपड़ा दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि निया शर्मा तीसरे स्थान पर आलिया भट्ट पांचवें स्थान पर, कैटरीना कैफ सातवें, सोनम कपूर आठवें, माहिरा खान नौंवे और गौहर खान 10वें पोज़िशन पर रहीं.
Link Copied
