Photo Credit: Archana's Kitchen[/caption]
सामग्री: उत्तपम के लिए:
- 4 कप इडली का घोल (रेडीमेड)
- 1 कप चीज़ कद्दूकस किया हुआ
- 1-2 टीस्पून बेसिल लीव्स
- 5 टीस्पून ऑलिव आयल
- नॉनस्टिक पैन को गरम करें.
- पैन पर ऑलिव ऑयल लगाकर 2 टेबलस्पून इडली का घोल फैलाकर धीमी आंच पर पकाएं.
- किनारों पर ऑयल लगाकर ढंककर दोनों तरफ से पकाएं.
- कद्दूकस किया हुआ चीज़ और बेसिल लीव्स बुरककर चीज़ के पिघलने तक पकाएं.
- नारियल चटनी के साथ सर्व करें.
Link Copied
