एक बार फिर करीना और सैफ के बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) की पिक्चर वायरल हो रही है सोशल मीडिया पर. इस बार इस पिक्चर की ख़ास बात यह है कि इसमें सैफ-करीना और तैमूर तीनों साथ नज़र आ रहे हैं. सैफ हॉस्पिटल के हरे रंग के कपड़े में हैं और उनके गले में मास्क भी लगा हुआ है. सैफ करीना के माथे पर किस करने जा रहे हैं और करीना की गोद में उनके छोटे नवाब तैमूर हैं. ये पिक्चर रियल है या फेक फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं है, लेकिन ये पिक्चर काफ़ी क्यूट है.
बेबी तैमूर की ये पिक्चर भी काफ़ी क्यूट है. इसमें बेबी के साथ ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल का लेबल भी नज़र आ रहा है, जिस पर बॉय लिखा हुआ है और बेबी के वज़न के अलावा बाक़ी की डिटेल्स भी लिखी हुई हैं.
- प्रियंका सिंह
Link Copied
