
डैडी शाहिद कपूर ने अपनी एंजेल मीशा की पहली पिक्चर शेयर की है. पिक्चर में मीशा के पैर नजर आ रहे हैं, जिसमें मीशा ने गुलाबी जूते पहन रखे हैं. शाहिद ने ये पिक्चर इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. उन्होंने पिक्चर के साथ लिखा है, ''मी के जूते.''
शाहिद और मीरा इस रविवार को करन जौहर के शो
कॉफी विद करन में नजर आने वाले हैं. शाहिद जल्द ही विशाल भारद्वाज की फिल्म
रंगून में दिखाई देंगे. इसके अलावा शाहिद संजय लीला भंसाली की फिल्म
पद्मावती में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के साथ भी काम कर रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/BOrEUPGjtr1/?taken-by=shahidkapoor&hl=hi
- प्रियंका सिंह