* दृष्टि धामी इन दिनों स्टार प्लस के पॉप्युलर सीरियल 'परदेस में है मेरा दिल' में लीड रोल कर रही हैं.
* दृष्टि धामी ने टीवी पर अपने करियर की शुरुआत ‘दिल मिल गये’ शो में पंजाबी लड़की के किरदार से शुरू किया था.
* 'गीत हुई सबसे पराई' सीरियल ने दृष्टि धामी को घर-घर की चहेती बना दिया.
* दृष्टि धामी ने अपने डांसर पार्टनर सलमान यूसुफ खान के साथ टीवी डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' का छठा सीजन भी जीता था.
* 'एक था राजा एक थी रानी' सीरियल में भी दृष्टि एक नए अंदाज़ में नज़र आई थीं.
* 'मधुबाला: एक इश्क एक जुनून' धारावाहिक में दृष्टि धामी की एक्टिंग को दर्शकों ने बहुत पसंद किया.
* 'मेरी सहेली' टीम की तरफ से दृष्टि धामी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं!
Link Copied
