Close

Happy Birthday! टेलीवुड की मधुबाला यानी दृष्टि धामी का आज है जन्मदिन (Happy Birthday Tellywood Madhubala Drashti Dhami)

आज बॉलीवुड के सुपर हीरो रितिक रोशन का बर्थडे है और टेलीवुड की मधुबाला यानी दृष्टि धामी का भी. 10 जनवरी 1985 को एक गुजराती परिवार में जन्‍मीं दृष्टि आज 32 साल की हो गईं हैं. drashti dhami * दृष्टि धामी इन दिनों स्टार प्लस के पॉप्युलर सीरियल 'परदेस में है मेरा दिल' में लीड रोल कर रही हैं. drashti dhami * दृष्टि धामी ने टीवी पर अपने करियर की शुरुआत ‘दिल मिल गये’ शो में पंजाबी लड़की के किरदार से शुरू किया था. * 'गीत हुई सबसे पराई' सीरियल ने दृष्टि धामी को घर-घर की चहेती बना दिया. drashti dhami * दृष्टि धामी ने अपने डांसर पार्टनर सलमान यूसुफ खान के साथ टीवी डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' का छठा सीजन भी जीता था. * 'एक था राजा एक थी रानी' सीरियल में भी दृष्टि एक नए अंदाज़ में नज़र आई थीं. drashti dhami * 'मधुबाला: एक इश्क एक जुनून' धारावाहिक में दृष्टि धामी की एक्टिंग को दर्शकों ने बहुत पसंद किया. drashti dhami * 'मेरी सहेली' टीम की तरफ से दृष्टि धामी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं! drashti dhami drashti dhami

Share this article