अक्षय कुमार पागल होने के बाद अब बावरे हो गए हैं. जी हां, हुमा कुरैशी के प्यार में बावरे हो गए हैं अक्षय. दरअसल, फिल्म जॉली एलएलबी 2 का दूसरा गाना रिलीज़ हो गया है. इस रोमांटिक गाने में हुमा और अक्षय की केमेस्ट्री कमाल लग रही है. ये गाना अक्षय का पसंदीदा गाना भी है. अक्षय ने टि्वटर पर इस गाने के शेयर करते हुए लिखा, ''यह मेरा सबसे पसंदीदा रोमांटिक गाना है, इसके लिरिक्स पर ध्यान दें, जो बहुत ही सुंदर हैं.'' आप भी देखें ये गाना.
https://twitter.com/akshaykumar/status/819038757475274753
https://www.youtube.com/watch?v=xuMFlMMz--4
Link Copied
