सामग्री:
- 100 मि.ली. लीची जूस
- 1 कप अंगूर (स्लाइस में कटा हुआ)
- आधा-आधा कप नींबू का रस और कुटा हुआ अदरक
- 7-8 पुदीने के पत्ते
- 7-8 तुलसी के पत्ते
- थोड़े-से बर्फ के टुकड़े
- चुटकीभर नमक
- ब्लेंडर में नींबू का रस, लीची जूस, बर्फ, नमक और अदरक मिलाकर अच्छे से ब्लेंड कर लें.
- छानकर ग्लास में डालें.
- तुलसी-पुदीने के पत्ते और अंगूर के स्लाइस डालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें.
Link Copied
