पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Punjabi Singer And Actor Diljit Dosanjh) कभी अपने गानों से तो कभी अपनी दमदार एक्टिंग से ऑडियंस का दिल जीत लेते हैं. अक्सर फैंस को अपनी लाइफ का अपडेट देते रहते हैं. हाल ही में एक विडियो में दिलजीत का बरसों पुराना दर्द छलक उठा कि कभी वो दौर भी था कि जेपी दत्ता की 'बॉर्डर' (J P Dutta's Border )चाहते हुए भी नहीं देख पाए थे, उस वक्त पैसों को लेकर उनके हाथ तंग थे.

पिछले दिनों सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ अपने इंस्टाग्राम पर लाइव थे. इस दौरान वे अपने फैंस के साथ फेस टू फेस रूबरू हुए. इस सेशन के दौरान दिलजीत के दिल में छिपा हुआ बरसों पुराना दर्द छलक उठा. और अब दिलजीत का ये बरसों पुराना दर्द का वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल के आग की तरह वायरल हो रहा है.

इस वायरल वीडियो में दिलजीत कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि मुझे याद है जब 1997 में पहली बार 'बॉर्डर' आई थी. मेरे पहचान के कई लोग फिल्म देखने गए थे. लेकिन उस समय मैं नहीं जा पाया क्योंकि मेरे पास फिल्म देखने के पैसे नहीं थे. मेरे परिवार वालों ने भी मुझे फिल्म देखने के लिए पैसे नहीं दिए. क्योंकि उनके पास भी पैसे नहीं थे. तो वो कैसे दे सकते थे. उस समय ये फिल्म देखने का मेरा बहुत मन था, लेकिन मैं नहीं देख पाया. पर मुझे क्या पता था कि एक दिन मुझे इस फिल्म में काम करने का मौका मिलेगा.

इस वीडियो में दिलजीत ने अपने किरदार के बारे में बताया है. इस फिल्म में सिंगर ने निर्मलजीत सिंह सेखों का किरदार निभाया है. दिलजीत कहते हैं कि निर्मलजीत सिंह सेखों जी का किरदार कितना शानदार है, यदि आपने उनके बारे में पढ़ा हो, तो. यदि नहीं जानते तो आपको उनके जीवन के बारे में पढ़ना चाहिए. वे कौन हैं, जिनका मैंने ये किरदार निभाया है.

बता दें कि दिलजीत दोसांझ फिल्म 'बॉर्डर 2' में अपने रोल से फैंस को इंप्रेस करने में कामयाब हुए. इस फिल्म में वे एयरफोर्स ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों का रोल निभा रहे हैं.
