
आखिरकार शाहरुख खान और आमिर खान की दोस्ती हो ही गई. जब से सलमान और शाहरुख की दोस्ती यारी हुई है, तब से ही लोगों को इंतज़ार था आमिर-शाहरुख की दोस्ती का. दोनों कई बार एक-दूसरे के सामने भी आए, लेकिन न ज़्यादा बात हुई और न ही दोस्ती. लेकिन अब 25 सालों बाद दोनों के बीच की दूरियां ख़त्म हो ही गईं. दोनों 25 साल से बॉलीवुड में काम कर रहे हैं, लेकिन कभी दोनों ने साथ में कोई पिक्चर नहीं क्लिक करवाई थी. ये पहला मौक़ा था जब शाहरुख और आमिर ने साथ में सेल्फी ली. दुबई में बिज़नेसमैन अजय बिजली की बर्थडे पार्टी में दोनों ने साथ सेल्फी ली और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. शाहरुख ने ये पिक्चर शेयर करते हुए लिखा,
''25 साल से एक-दूसरे को जानने के बाद ये हमारी पहली फोटो है.''
https://www.instagram.com/p/BQXRz-9hVNV/?taken-by=iamsrk
प्रियंका सिंह