कमाल आर खान यानी केआरके (KRK) अपने ट्वीट्स (tweet) और मूवी रिव्यूज़ (movie review) के लिए काफ़ी पॉप्युलर हैं. उनके निशाने पर अक्सर पूरा बॉलीवुड (Bollywood) ही रहता है और वो ज़्यादातर स्टार्स के पीछे पड़े रहते हैं. सबकी मूवी को फ़्लॉप और ख़राब बताते हैं. उनकी इन्हीं बातों की वजह से देश में कदम रखते ही उनको अरेस्ट भी किया जा चुका है क्योंकि कई स्टार्स ने उन पर मानहानि का केस ठोक रखा है.
केआरके वैसे कई बार सलमान खान से माफ़ी भी मांग चुके हैं कि वो उनकी किसी भी मूवी को अब रिव्यू नहीं करेंगे लेकिन कमाल बाज़ कहां आते हैं और एक बार फिर उन्होंने बॉलीवुड पर तंज कसा. कमाल ने ट्वीट किया और बॉलीवुड को हवन व भगवान से माफ़ी मांगने तक कि सलाह दे डाली.


कमाल ने ट्वीट में लिखा- ‘मैं पहले विश्वास नहीं करता था, लेकिन अब मैं भी विश्वास करने लगा हूं कि बॉलीवुड सुशांत सिंह राजपूत के श्राप का शिकार है. पूरे बॉलीवुड को एक साथ मिलकर संयुक्त हवन करना चाहिए और भगवान से माफ़ी मांगनी चाहिए. उन्हें भगवान से वादा करना चाहिए कि भविष्य में बॉलीवुड सुशांत व मुझ जैसे किसी भी बाहरी व्यक्ति को परेशान नहीं करेगा.’

कमाल ने अन्य ट्वीट में लिखा है कि बॉलीवुड को असल में जनता की पड़ी ही नहीं है, वो जानते हैं कि फ़िल्म नहीं चलेगी फ़ोर्ट भी बेकार फ़िल्में बनाते हैं. कांपे ने ऐसी दस फ़िल्मों के नाम लिखे जो इस शुक्रवार रिलीज़ हुईं और कहा कि इनमें से अधिकतर फ़िल्मों के नाम तक लोगों को पता नहीं होंगे. बॉलीवुड ने इससे ज़्यादा ख़राब वक्त अब तक नहीं देखा. ये बॉलीवुड का सबसे ख़राब दौर है.
