Close

कंगना रनौत ने पूरी की 12 ज्योतिर्लिंगों की तीर्थयात्रा, तस्वीरें शेयर कर बोलीं- ’10 साल से ज्यादा का सफर रहा’ (Kangana Ranaut Completes 12 jyotirlinga darshan, says- 10 saal se jyada ka Safar Raha)

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत (Kangna Ranaut) पिछले कुछ दिनों से लगातार वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग, वासुकी धाम, ओमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग और गृहनेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने में व्यस्त हैं. और अब एक्ट्रेस ने भीमा शंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के साथ ही सभी 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन (12 jyotirlinga darshan) कर अपना तीर्थयात्रा पूरी कर ली है.

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी तीर्थयात्रा की लेटेस्ट फोटोज शेयर की है. एक्ट्रेस भीमा शंकर ज्योतिर्लिंग का आशीर्वाद लेने पहुंची थीं. इसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

शेयर की गई फोटोज में कंगना रनौत येलो कलर का सूट के साथ ग्रीन कलर का दुपट्टा पहने नजर आ रही हैं. अपने कर्ली बालों का बन बनाए और माथे पर छोटी सी बिंदी लगाए हुए एक्ट्रेस खूबसूरत लग रही हैं.

इस फोटोज में कंगना कभी ज्योतिर्लिंग को दूध से नहलाते हुए, फूल चढ़ाकर उनका श्रृंगार करती हुई, ज्योतिर्लिंग की पूजा करते और महादेव की साधना में लीन दिखाई दे रही हैं.

फोटोज की इस सीरीज को शेयर करने के साथ कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- महादेव की कृपा और मेरे पूर्वजों के पुण्य कर्मों से आज मैंने सभी 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन पूरे कर लिए. अंतिम ज्योतिर्लिंग भीम शंकर था. ये 10 साल से ज्यादा का सफर था. शुरुआत में ये सब अपने आप हो रहा था, लेकिन हाल ही में मैंने इसे एक फैसला बना लिया और सभी 12 दर्शन पूरे करने का सोचा.

कंगना ने आगे लिखा- 'मेरे लिए अंतिम ज्योतिर्लिंग भीम शंकर है, जो एकमात्र ऐसा ज्योतिर्लिंग है जिसमें शिव और शक्ति दोनों अर्धनारिश्वर की तरह एक ही लिंग में विराजमान हैं. ये दिन के ज्यादातर समय चांदी की परत से ढका रहता है और प्राचीन लिंग के दर्शन के लिए मुश्किल से 10 मिनट के लिए ही खुलता है. मैं उस समय भी दर्शन करने में सफल रही. हर हर महादेव.'

कंगना की इन तस्वीरों पर उनके फैंस अपना प्यार लुटा रहे हैं. कुछ फैंस ने कमेंट कर हर हर महादेव लिखकर एक्ट्रेस की आस्था और श्रद्धा की प्रशंसा कर रहे हैं.

Share this article