क्रिकेट से दूर फैमिली टाइम एंजॉय करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी बेटी के साथ एक पल भी मिस नहीं करना चाहते. जब वो क्रिकेट से दूर रहते हैं, तो जीवा के बेहद क़रीब रहते हैं. अपनी प्यारी-सी बेटी जीवा के साथ माही खूब खेलते हैं. इस व़क्त वो भूल जाते हैं कि वो क्रिकेट खिलाड़ी हैं, शायद इसीलिए जीवा से वो गेम में हार गए.
माही ने सोशल साइट पर अपनी बेटी के साथ एक प्यारा सा वीडियो अपलोड किया, जिसमें नन्हीं परी जीवा पिंक फ्रॉक पहने हुए हैं. बालों में प्यारी-सी क्लिप, पैरों में प्यार-सा फुटवेयर पहने जीवा किसी मैदान में लेटी हुई हैं. जीवा के साथ इस रेस में उनके डैडी माही भी हैं. दोनों क्राउलिंग कर रहे हैं. जीवा आगे-आगे और माही पीछे-पीछे. इस गेम में जीवा ने अपने डैडी को हरा दिया. आप भी देखिए ये प्यारा वीडियो.
https://www.instagram.com/p/BQf1PE9h9Jj/?taken-by=mahi7781&hl=en
बाद में धोनी बेटी जीवा के पास पहुंच जाते हैं. दोनों गेम कंप्लीट करते हैं.
श्वेता सिंह