सामग्री:
- 2 पके हुए आम का पल्प
 - आधा लीटर दूध
 - 1 कप फ्रेश क्रीम
 - आधा कप शक्कर
 - 2 टेबलस्पून कार्नफ्लोर
 - 1 पका हुआ आम (छोटे टुकड़ों में कटा हुआ).
 
- ब्लेंडर में मैंगो प्यूरी, फ्रेश क्रीम और शक्कर डालकर ब्लेंड कर लें.
 - पैन में दूध (1/4 कप दूध अलग रखें) गरम करें.
 - ठंडे दूध में कार्नफ्लोर डालकर घोल बना लें.
 - दूध में उबाल आने पर कार्नफ्लोर का घोल डालें.
 - लगातार चलाते हुए 5 मिनट तक पकाएं.
 - गाढ़ा होने पर आंच बंद कर दें और दूध को ठंडा होने के लिए रखें.
 - मैंगो प्यूरी-क्रीम वाले मिश्रण को ठंडे दूध में मिलाकर फेंट लें.
 - आम के टुकड़े मिलाएं और मिश्रण को एयरटाइट कंटेनर में डालकर ढंककर फ्रीजर में 4 घंटे तक रखें.
 - फ्रीजर से निकालकर मिक्सचर को दोबारा बीटर से फेंट लें.
 - और एयरटाइट कंटेनर में डालकर 7-8 घंटे तक सेट होने के लिए रखें.
 
थाई मैंगो कोकोनट पुडिंग
सामग्री
- 2 पके हुए आम की प्यूरी
 - 3/4 कप कोकोनट मिल्क
 - आधा कप पानी
 - 2 टेबलस्पून जिलेटिन पाउडर
 - 1/4 कप शक्कर
 - आधा कप आम के टुकड़े
 - 3-4 चेरीज़ और थोड़ी-सी पुदीने की पत्तियां
 
- गुनगुने पानी में जिलेटिन पाउडर को घोलकर 15 मिनट तक रखें.
 - बाउल में मैंगो प्यूरी और कोकोनट मिल्क को अच्छी तरह मिक्स करें.
 - शक्कर और जिलेटिन का घोल डालकर दोबारा मिक्स करें.
 - मिश्रण को ग्लास में डालकर 2 घंटे सेट होने के लिए रखें.
 - खाने से पहले पुडिंग में कटे हुए आम डालें.
 - चेरीज़ और पुदीने की पत्तियों से गार्निश करके सर्व करें.
 
वेनीला मैंगो शेक
- 2 पके हुए आम का पल्प
 - 500 मि.ली. दूध
 - 3 स्कूप वेनीला आइसक्रीम
 - 2 कप शक्कर
 - 5-6 बर्फ के टुकड़े
 
- ब्लेंडर में मैंगो पल्प, दूध, शक्कर और बर्फ डालकर अच्छी तरह ब्लेंड करें. ग्लास में डालें.
 - ऊपर से वेनीला आइसक्रीम डालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें.
 
स्वीट ट्रीट: मैंगो फिरनी
सामग्री:
- 1-1 कप भिगोए हुए बासमती चावल, शक्कर और मैंगो प्यूरी
 - आधा कप आम (छोटे टुकड़े में कटा हुआ)
 - 2 कप दूध
 - 1 टीस्पून इलायची पाउडर
 - थोड़े-से कटे हुए नट्स
 
- भिगोए हुए बासमती चावल को मिक्सर में पीसकर पेस्ट बना लें.
 - पैन में दूध उबाल लें.
 - धीमी आंच पर गाढ़ा होने तक पकाएं.
 - गाढ़ा होने पर चावल का पेस्ट डालकर दूध में अच्छी तरह से मिक्स करें.
 - 2 मिनट तक लगातार चलाते हुए पकाएं.
 - शक्कर और मैंगो प्यूरी मिलाकर 2 मिनट तक पकाएं. इलायची पाउडर, आम के टुकड़े और नट्स मिलाकर आंच पर से उतार लें.
 - ठंडा होने दें.
 - फिरनी को छोटी-छोटी मटकी में डालकर 2 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें.
 
मैंगो ट्रीट: चॉकलेट मैंगो ट्रार्ट
सामग्री
- 100 ग्राम चॉकलेट थोड़े-से- सिलिकॉन टार्ट मोल्ड (सांचा)
 
स्टफिंग के लिए
- 1 कप- क्रीम (फेंटी हुई) थोड़े-से आम के टुकड़े
 
- ब्रश की मदद से सभी सिलिकॉन ट्रार्ट मोल्ड में पिघली हुई चॉकलेट भरें.
 - इसे 5 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें.
 - अब इसे सांचे से निकाल लें.
 - इन चॉकलेट कप्स में क्रीम और आम के टुकड़े डालकर आधे घंटे के लिए फ्रिज में रखें.
 - एकदम ठंडा होने पर सर्व करें.
 
            Link Copied
            
        
	