बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को देखने बाद ऑडियंस सलमान को ट्रोल कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर तरह तरह के फनी मीम्स वायरल हो रहे हैं.
ईद के अवसर पर सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' रिलीज हो चुकी है. चार साल के लंबे समय के बाद सलमान खान ने एक बार से बड़े परदे पर वापसी की है. इसलिए ऑडिएंस को उन्हें काफी उम्मीदें थी. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स सलमान खान को बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं. साथ ही फिल्म को लेकर फनी मीम्स भी शेयर कर रहे हैं.
