Grand Reception! मंदना करीमी और गौरव गुप्ता की रिसेप्शन पर पहुंचे स्टार्स (Pictures! Mandana Karimi and Gaurav Gupta’s wedding reception)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
ईरानी मॉडल और एक्स बिग-बॉस कंटेस्टेंट मंदाना करीमी ने अपने बॉयफ्रेंड गौरव गुप्ता के साथ शादी कर ली है. मंदाना ने इसी साल 25 जनवरी को गौरव गुप्ता से कोर्ट मैरेज कर ली थी और अब उन्होंने इंडियन स्टाइल में पूरे धूमधाम से गौरव से शादी रचाई. मंदना की मेहंदी, संगीत और रिसेप्शन में बॉलीवुड के कई सितारे इस न्यूली वेडेड कपल को बधाई देने पहुंचे.