Close

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने दिखाई बेटे रूहान के 2nd बर्थडे की झलक, देखें तस्वीरें (Shoaib Ibrahim and Dipika Kakar give a glimpse of son Ruhaan’s 2nd birthday, See photos)

टीवी के पॉपुलर कपल शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ के बेटे रूहान 2 साल के हो गए हैं. कपल ने बेटे के बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है. साथ ही ये भी बताया है कि अपने बर्थडे के दिन रूहान की तबियत ठीक नहीं थीं. हम उसके जल्दी ठीक होने का इंतजार कर रहे थे.

टीवी कपल शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने अपने नन्हे बेटे रूहान के बर्थडे सेलिब्रेशन की झलकियां दिखाई हैं. कपल ने बेटे रूहान के 2 दूसरे बर्थडे की इन झलकियों को अपने वी ब्लॉग में दिखाया है. बर्थडे सेलिब्रेशन को इन तस्वीरों में पैरेंट्स और फैमिली मेंबर्स रूहान पर ढेर सारा प्यार लुटाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

अपने बर्थडे के सेलिब्रेशन के दौरान रूहान की तबियत ठीक नहीं थी. लेकिन फिर भी सेलिब्रेशन बहुत गरमजोशी, मस्ती और फैमिली मेंबर्स के प्यार और आशीर्वाद से लबालब था. कपल ने भी अपने ब्लॉग में बताया है कि हम उसके ठीक होने का इंतजार कर रहे थे.. लेकिन तबियत खराब होने के बाद भी उसने बहुत एंजॉय किया.

शोएब ने ये भी बताया - मेरे बर्थडे के बाद रूहान का बर्थडे आता है. लेकिन इस बर्थडे पर रूहान की तबियत ठीक नहीं थी. इसलिए हमने सेलिब्रेशन का डेकोर इस तरह से किया था. अगर उसे ठीक लगेगा तो हम केक कटिंग करेंगे. इस मौके पर पैरेंट्स का बेटे के लिए प्यार और पेशंस दोनों ही साफ झलक रहा था.

केक कटिंग के दौरान रूहान बहुत एनर्जेटिक लग रहा था. केक कटिंग और कैंडल बुझाने के लिए बहुत एक्साइटेड लग रहा था. अपनी शरारतों और मस्ती से उसने पूरी फैमिली का एंटरटेनमेंट किया. और ये सिखाया किया कि छोटी छोटी शरारतों करके हम अपनी खुशियां का रास्ता बना सकते हैं.

बर्थडे सेलिब्रेशन में ट्रेन की टीम वाला केक, एनिमल्स के कटआउट, रूहान हुए 2 साल के इस तरह का बैनर लगे हुए थे.


कुल मिलाकर रिहान का बर्थडे सेलिब्रेशन बहुत मजेदार रहा. हमने ही नहीं पूरी फैमिली ने रूहान के बर्थडे पर खूब एंजॉय किया.

Share this article