टाइगर वापस आ रहा है, क्योंकि वो ज़िंदा है. जी हां, एक था टाइगर की सीक्वल
टाइगर ज़िंदा है की शूटिंग शुरू हो गई है. सलमान ने फिल्म के सेट से पहली तस्वीर शेयर की है और लिखा है, "BACK TOGETHER , IN TIGER ZINDA HAI."

सलमान जहां दाढ़ी में दमदार लग रहे हैं, तो वहीं कैटरीना बेहद ख़ूबसूरत लग रही हैं. इस बार फिल्म को कबीर खान नहीं, बल्कि अली अब्बास डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग ऑस्ट्रिया में चल रही है. ख़बरें हैं कि इस बार फिल्म में ऐक्शन का डबल डोज़ होगा.
https://www.instagram.com/p/BR7cL19hvnh/?taken-by=beingsalmankhan