- 1 कप चना दाल (8-10 घंटे भिगोई हुई)
 - 1-1 टीस्पून हरी मिर्च का पेस्ट
 - 1 टेबलस्पून फ्रूट सॉल्ट
 - 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
 - 1/4 कप शक्कर पिसी हुई
 - 1 नींबू का रस
 - नमक स्वादानुसार
 
- 2 टेबलस्पून तेल
 - 1 टीस्पून राई
 - 1 टीस्पून जीरा
 - 1/4 टीस्पून हींग
 - थोड़े-से करीपत्ते
 
- बारीक सेव (थोड़ी मात्रा में)
 - अनार के दाने (थोड़ी मात्रा में)
 - नारियल कद्दूकस किया हुआ (थोड़ी मात्रा में).
 
- चना दाल को पीसकर बारीक पेस्ट बना लें.
 - इस पेस्ट में खमण की बची हुई सारी सामग्री मिलाकर थाली में फैलाए.
 - डबल बॉयलर में डालकर ढोकले की तरह स्टीम कर लें.
 - ठंडा करके मिक्सर में पीस लें.
 - पैन में तेल गरम करके छौंक की सामग्री डालें.
 - खमण डालकर 2 मिनट फ्राई करें.
 - टॉपिंग से सजाकर सर्व करें.
 
            Link Copied
            
        
	