क्रिकेटर युवराज सिंह अपने छक्के और मज़ाकिया व्यवहार की वजह से टीम के चहेता खिलाड़ी हैं. जब भी वो टीम में रहते हैं खिलाड़ियों का हंस-हंसकर हाल बुरा हो जाता है. अपने इसी अंदाज़ में एक तारीख़ को युवराज ने शिखर धवन कोे अप्रैल फूल बनाया. युवराज इस समय इतने सीरियस थे कि धवन को ख़बर तक नहीं लगी कि यूवी उन्हें उल्लू बना रहे हैं.
युवराज और धवन जिम में थे. दोनों ही जिम में एक्सरसाइज़ करने पहुंचे थे. यूवी एक्सरसाइज़ कर रहे थे और धवन स्वीमिंग पूल में तैर रहे थे. तभी यूवी ने धवन को इशारों-इशारों में बताया कि उनकी पत्नी का फोन है कुछ अर्जेंट बात करनी है. शिखर इस बात पर पूल से बाहर निकले और सामने रखी टेबल पर अपने बैग से मोबाइल निकालने लगे. तभी युवराज ज़ोर-ज़ोर से हंसने लगे. तब धवन समझ गए कि वो अप्रैल फूल बन गए.
शिखर ने युवराज से पूछा कि क्या सच में उन्होनें धवन को अप्रैल फूल बनाया है? इस पर यूवी हंसकर हां कहते हैं. दोनों खिलाड़ी हंसने लगते हैं.
आप भी देखिए ये प्यारा-सा वीडियो.
https://twitter.com/YUVSTRONG12/status/848121660595220481
Link Copied
