Close

रॉयल स्टाइल में मुंबई की सड़कों पर पूरे ठाठ-बाट के साथ घोड़ा गाड़ी लेकर निकले नवाब सैफ अली खान… शेरवानी और पगड़ी में दिखा एक्टर का शाही अंदाज़… (Viral Video: Watch Saif Ali Khan’s Royal Style On The Streets Of Mumbai)

सैफ़ अली खान पटौदी खानदान के 10वें नवाब हैं और वो जीते हैं लक्ज़्यूरियस लाइफ़. सैफ़ काफ़ी स्टाइलिश हैं और आज उनका एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें दिखा उनका शाही अंदाज़.

दरअसल इस वीडियो में सैफ़ मुंबई की सड़कों पर घोड़ा गाड़ी में दिखे. उनके सिर पर मरून रंग की पगड़ी थी, पगड़ी में सफ़ेद पंख था और उन्होंने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी हुई थी. ऐसा लग रहा था कि सैफ़ किसी सियासत के राजा हैं और वो अपनी शाही सवारी में कहीं जा रहे हैं.

वैसे सच भी है सैफ़ वाक़ई नवाब हैं और उनका ये रॉयल लुक आज लाइम लाइट में है. जब मीडिया ने सैफ़ को इस लुक में देखा तो उनसे पूछना चाहा कि वो कहां जा रहे हैं. पैप्स उनसे लगातार पूछ भी रहे थे कि सीर आप कहां जा रहे हो, लेकिन सैफ़ ने कुछ बताया नहीं ल, बस वो लगातार स्माइल किए जा रहे थे और पैप्स को वेव कर रहे थे.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/C5AgItNPqC2/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==

इस दौरान सैफ़ को कुछ लाइंस बोलते हुए सुना जा सकता है, जैसे वो अपनी लाइंस की रिहर्सल कर रहे हों. सैफ़ कह रहे थे मल्लिका ए आज़म… इसी बीच पैप्स ने उनको आवाज़ दी कि सर कहां जा रहे हो, ये घोड़े लेकर कहां जा रहे हो? सैफ़ के पीछे दो घुड़सवार थे और आगे एक्टर की बग्घी.

माना जा रहा है कि ये गेटअप किसी शूट के लिए था. रिपोर्ट्स की मानें तो किसी एड शूट के लिए सैफ़ इस नवाबी अंदाज़ में दिखे और कार की बजाय मुंबई की सड़कों पर घोड़ा गाड़ी में नज़र आए.

फैन्स कमेंट कर रहे हैं कि शायद सैफ़ तीसरी दुल्हनिया लेने जा रहे हैं. वहीं कई फैन्स उनके रॉयल लुक से भी काफ़ी इंप्रेस्ड दिखे.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/