Close

लेफ्ट ओवर स्नैक्स: राइस पकौड़ा (Left Over Snacks: Rice Pakoda)

लेफ्टओवर राइस को वेस्ट करने की बजाय उस से चटपटा स्नैक्स बनाएं और सर्व करें-


सामग्री:

  • 1 कप बचा हुए चावल
  • 1 कटा हुआ प्याज़
  • 2 कटी हुई हरी मिर्च
  • 2 टेबलस्पून कटा हुआ हरा धनिया
  • 1 टीस्पून अदरक (कटा हुआ)
  • नमक स्वादानुसार
  • आधा-आधा टीस्पून लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला पाउडर, हल्दी पाउडर
  • थोड़े-से कटे हुए करीपत्ते
  • आधा-आधा कप चावल का आटा और बेसन
  • तेल आवश्यकतानुसार

    विधि:
  • तेल को छोड़कर सारी सामग्री को अच्छी तरह मिक्स कर लें.
  • आवश्यकतानुसार पानी मिलाएं और चिकनाई लगे हाथों से गरम तेल में पकौड़े डालें.
  • धीमी आंच पर सुनहरा होने तक तल लें. हरी चटनी के साथ सर्व करें.

Share this article