प्रियंका चोपड़ा इन दिनों मियाम बीच पर ब्लैक बिकिनी में हॉटनेस का कहर ढा रही हैं. इंटरनेशनल स्टार बन चुकी प्रियंका चोपड़ा अपनी फिल्म बेवॉच की रिलीज़ से पहले पहुंची मियामी, जहां वो एंजॉय करती नज़र आईं. बिकिनी और ओवरकोट पहने प्रियंका यहां पहुंची थी फोटोशूट कराने. यहां उनके साथ मॉ़डल एड्रियाना लीमा भी थीं. बेवॉच की रिलीज़ से पहले प्रियंका सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस पिक्चर्स से छाई हुई हैं. प्रियंका ने पहली बार बेली पियर्सिंग भी कराई है, जिसे वो फ्लॉन्ट भी कर रही हैं. देखें बिकिनी में प्रियंका की कुछ और पिक्चर्स.
Link Copied
