Close

क्विक चाट आइडिया: काला चना पापड़ी चाट (Quick Chaat Idea: Kala Chana Papdi Chaat)

चटपटा खाने का मूड है तो चलिए बनाते हैं काले चने का चाट. इसे बनाने में न तो अधिक समय लगता है और न ही ज्यादा सामान की जरुरत होती है.

सामग्री:

  • 8 -10 पापड़ी (रेडीमेड)
  • 2 टेबलस्पून काला चना (उबला हुआ)
  • 2 उबले और मैश किए हुए आलू
  • 2-2 टेबलस्पून मीठी दही, हरी चटनी और मीठी चटनी
  • थोड़ा-सा बारीक सेव
  • 2 टेबलस्पून अनार के दाने
  • 1 टेबलस्पून हरा धनिया (कटा हुआ)

विधि:

  • छोटे ग्लास में 1 पापड़ी को तोड़कर डालें. स्वादानुसार हरी चटनी डालें.
  • थोड़े-से काले चने, मीठी दही, आलू, मीठी चटनी, हरी चटनी, क्रश की हुई पापड़ी और सेव डालें.
  • हरे धनिया और अनार के दाने से गार्निश करें.
  • पापड़ी लगाकर तुरंत सर्व करें.

Share this article