Close

क्विक चाट आइडिया: चटपटी मूंग दाल चाट (Quick Chaat Recipe)

चटपटा खाने का मूड है तो चलिए बनाते हैं मूंगदाल चाट. इसे बनाने में न तो अधिक समय लगता है और न ही ज्यादा सामान की जरुरत होती है.

सामग्री:

  • 1 कप पीली मूंग दाल (रातभर भिगोई हुई)
  • नमक स्वादानुसार
  • 1 टीस्पून कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  • आधा टीस्पून हल्दी पाउडर
  • आधा कप खीरा, प्याज़ और टमाटर
  • 2 टेबलस्पून हरा धनिया (बारीक कटे हुए)
  • आधा-आधा टीस्पून काला नमक, नींबू का रस, अनारदाना और चाट मसाला
  • 1-1 टीस्पून कालीमिर्च पाउडर और तेल
  • 1/4 कप आलू सेव

विधि:

  • एक पैन में तेल गर्म करके भिगोई हुई मूंग दाल, एक कप पानी, नमक, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर डालकर दाल को नरम होने तक पकाएं.
  • आंच बंद कर दें.
  • दाल को ठंडा होने के लिए रखें.
  • एक बाउल में बची हुई सारी सामग्री मिक्स करें और ठंडी मूंग दाल में मिलाएं.
  • आलू सेव, अनारदाना और हरे धनिया से गार्निश करके सर्व करें.

Share this article