Close

‘इस शोर भरी दुनिया में मेरा सुकून हो तुम’ गोपी बहू देवोलीना भट्टाचार्जी ने बेटे के साथ शेयर की अब तक की सबसे प्यारी तस्वीर, बेटे के लिए लिखी दिल की बात (‘In A World Full Of Choas, You Are My Peace’: Devoleena Bhattacharjee Shares Cutest Pics With Son, Writes Emotional Note)

टीवी की गोपी बहू (Gopi Bahu) यानी देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) हाल ही में मां बनी हैं. 18 दिसंबर को उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया था, जिसका उन्होंने बेहद खास नाम रखा है - जॉय (Joy). देवोलीना फिलहाल पूरा टाइम बेटे की पेरेंटिंग में बिता रही हैं. पैरेंट्स क्लब में शामिल होने के बाद से ही देवोलीना और उनके पति शानवाज शेख (Shanwaz Shaikh) बेहद खुश हैं और अक्सर बेटे की झलक फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.

 देवोलीना का बेटा अब दो महीने का हो चुका है और अब एक्ट्रेस बेटे और पति के साथ आउटिंग पर निकली हैं, जहां से उन्होंने बेहद प्यारी तस्वीरें (Devoleena Bhattacharjee Shares Cutest Pics With Son) शेयर की हैं, जिस पर फैंस अब खूब प्यार लुटा रहे हैं और इसे इंस्टाग्राम की क्यूटेस्ट पोस्ट बता रहे हैं.

देवोलीना ने सोशल मीडिया पर तीन तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो अपने बेटे जॉय को सीने से चिपकाए नजर आ रही हैं. डेनिम स्कर्ट और व्हाइट शर्ट पहने न्यू मॉम देवोलीना एकदम फिट लग रही हैं और बेहद खुश भी. 

इस पोस्ट के साथ कैप्शन में उन्होंने इमोशनल नोट भी लिखा है. उन्होंने लिखा, "इस शोर भरी दुनिया में मेरा सुकून हो तुम." हालांकि इस बार भी उन्होंने बेटे का फेस रिवील नहीं किया है. उनके इस पोस्ट पर अब फैंस लव इमोजी के साथ रिएक्ट कर रहे हैं और उन पर और उनके लाडले पर प्यार बरसा रहे हैं. साथ ही इन तस्वीरों को क्यूट बता रहे हैं.

इससे पहले उन्होंने पति शानवाज और बेटे के साथ भी कई तस्वीरें शेयर की थीं, जिसे देख लग रहा है कि वो बेटे के साथ पहली बार कहीं वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. हालांकि उन्होंने पोस्ट में ये मेंशन नहीं किया है कि वो कहां गई हैं, लेकिन उनकी तस्वीरें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों पैरेंट बनने के बाद हैप्पीएस्ट फेज में हैं.

बता दें कि एक्ट्रेस ने दिसंबर 2022 में अपने जिम ट्रेनर शानवाज शेख से शादी रचाई थी. हालांकि दूसरे धर्म में शादी रचाने की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी थी. लेकिन देवोलीना ने ट्रोलर्स को आड़े हाथों लिया था. वहीं शादी के दो साल बाद वो मां बनी हैं.

Share this article