टीवी शोज़ दर्शकों के दिल को छू लेने वाली कहानियां और अर्थपूर्ण मनोरंजन प्रदान करते हैं. इन धारावाहिकों के क़िरदारों के पीछे के सितारे भी पर्दे के बाहर उतने ही आकर्षक हैं, ख़ासकर जब बात आती है उनके अनोखे फैशन सेंस और व्यक्तिगत स्टाइल की. चाहे पारंपरिक गरिमा हो या मॉडर्न ग्लैमर, सोनी सब की प्रमुख अभिनेत्रियां- करुणा पांडे, गरिमा परिहार, परीवा प्रणति और प्रियम्वदा शूटिंग के दौरान ही नहीं, बल्कि कैमरे के बाहर भी अपने अंदाज़ में संवरती हैं और अपने असली रूप को अपनाने में विश्वास रखती हैं.

पुष्पा इम्पॉसिबल में पुष्पा की भूमिका निभा रहीं करुणा पांडे ने कहा, “वॉर्डरोब और स्टाइलिंग हमेशा से मुझे आकर्षित करते आए हैं. सिर्फ़ एक एक्ट्रेस के रूप में नहीं, बल्कि एक महिला के तौर पर भी. मुझे पूरा विश्वास है कि कपड़े न सिर्फ़ आपके मूड को, बल्कि आपके अंदर के व्यक्तित्व को भी दर्शाते हैं. मेरे लिए साड़ी सिर्फ़ एक परिधान नहीं है. यह गरिमा, परंपरा और आत्मविश्वास की सशक्त अभिव्यक्ति है. मुझे साड़ी पहनना बेहद पसंद है. यह तुरंत मुझे ख़ूबसूरत और अपनी जड़ों से जुड़ा हुआ महसूस कराती है. चाहे त्योहारों के लिए क्लासिक सिल्क साड़ी हो या रोज़मर्रा के आराम के लिए कॉटन साड़ी, ये मेरे वॉर्डरोब का अहम हिस्सा हैं. मैं इंडो-वेस्टर्न स्टाइल्स, एलिगेंट ड्रेप्स और स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ भी एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हूं. मेरे लिए फैशन एक कहानी कहने का माध्यम है. ऐसी कहानी जो आराम और आत्म अभिव्यक्ति का सुंदर मेल हो.”

पुष्पा इम्पॉसिबल में दीप्ति की भूमिका निभा रहीं गरिमा परिहार ने कहा, “फैशन मेरी पर्सनैलिटी का एक्सटेंशन है और मुझे अलग-अलग लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करना बहुत पसंद है. मैं हमेशा अपने वॉर्डरोब को नए ट्रेंड्स के अनुसार अपडेट करती हूं और हर लुक में अपना पर्सनल टच ज़रूर शामिल करती हूं. चाहे वह एक ट्रेंडी को-ऑर्ड सेट हो, क्लासिक डेनिम लुक हो या ख़ूबसूरत साड़ी, मैं मूड और मौक़े के अनुसार ड्रेसअप करना पसंद करती हूं. रंगों, सिलुएट्स और एक्सेसरीज़ के साथ प्ले करते हुए अपने स्टाइल को अनोखा बनाना मुझे बेहद पसंद है. मेरे लिए फैशन का मतलब है आत्मविश्वास, आराम और मस्ती.”
यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह- आज मैं जहां भी हूं, इन सबकी वजह से हूं… (Ranveer Singh- Aaj main Jahan bhi hoon, in sabki vajah se hoon…)

वागले की दुनिया- नई पीढ़ी, नए क़िस्से में वंदना वागले की भूमिका निभा रहीं परीवा प्रणति ने कहा, “मैं हमेशा इस बात से आकर्षित रही हूं कि एक आउटफिट कैसे किसी की पूरी वाइब को बदल सकता है. मेरा वॉर्डरोब स्टेटमेंट पीसेज़ और डेली एसेंशियल्स का ख़ूबसूरत मेल है. मुझे रंगों, फैब्रिक और स्टाइल्स के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद है, ताकि फन और एक्सप्रेसिव लुक्स तैयार किए जा सकें. मेरे लिए ड्रेसिंग सिर्फ़ अच्छा दिखने का नहीं, बल्कि जो पहना है उसमें आत्मविश्वास महसूस करने का मामला है. मुझे हैंडलूम्स और सस्टेनेबल फैशन भी बहुत प्रिय हैं.”

तेनाली रामा में शारदा की भूमिका निभा रहीं प्रियम्वदा कांत ने कहा, “मेरे लिए मेरी वॉर्डरोब का हर आउटफिट एक ख़ास याद से जुड़ा होता है, चाहे वो मेरी मां की दी हुई साड़ी हो या कोई ड्रेस जो मैंने किसी यादगार ट्रिप से ख़रीदी हो. मुझे ऐसा कलेक्शन बनाना पसंद हैं, जो एक कहानी बयां करता है. जो क्लासिक एलिगेंस और डेली कम्फर्ट का मेल हो. मेरा मानना है कि आपकी आलमारी आपको जीवंत और आत्मविश्वासी महसूस करानी चाहिए. फैशन केवल ट्रेंड्स के बारे में नहीं है, यह उस आत्मीयता के बारे में है, जो आप अपने कपड़ों में महसूस करते हैं.”
अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.