एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Actor Disha Patani) एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन फिल्मों या ग्लैमर की वजह से नहीं, बल्कि अपनी बहन खुशबू पाटनी (Actor Disha Patani's Sister Kushboo) की वजह से, जिन्होंने एक ऐसा मानवता भरा काम है, जिसने देशभर के लोगों का दिल जीत लिया है. लोग अब उन्हें इंसानियत का मसीहा बता रहे हैं. खुशबू पाटनी ने एक नन्हीं लावारिस बच्ची की जान (Kushboo Patani Saves Baby In Abandoned Building) बचाई है और उसे उनके माता पिता तक सुरक्षित पहुंचाने में मदद की है. सोशल मीडिया पर अब खुशबू पाटनी के इस काम की तारीफ हो रही है. लोग उन्हें इंसानियत का मसीहा बता रहे हैं.

दरअसल खुशबू भारतीय सेना में मेजर रह चुकी हैं और दिशा पाटनी के होमटाउन बरेली वाले घर में रहती हैं. कल यानी रविवार को उनकी मां घर की सफाई कर रही थीं तभी उन्हें घर के पीछे खंडहर के पास किसी बच्चे के रोने की आवाज़ सुनाई दी. उन्होंने जब खुशबू को इस बारे में बताया तो खुशबू तुरंत वहां खंडहर में पहुंचीं, जहां उन्हें एक साल की बच्ची रोती-बिलखती और जख्मी हालत में मिली. खुशबू ने बच्ची को गोद में उठाया, उसे प्यार किया और उसे यकीन दिलाया कि वो पूरी तरह सेफ हाथों में है. इसके बाद खुशबू ने उस बच्ची को पुलिस को सौंप दिया.

खुशबू ने उस बच्ची के रेस्क्यू का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने एक इमोशनल मैसेज भी लिखा, "जाको राखे साइयां, मार सके न कोई. उम्मीद करती हूं कि अधिकारी बच्ची का ध्यान रखेंगे और जरूरी प्रक्रिया का पालन करेंगे. कृपया देश की बच्चियों को बचाएं, आखिर कब तक ये सब चलेगा?" खुशबू का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Kushboo Patani's viral video) हो रहा है और लोग ये वीडियो देखने के बाद उन्हें इंसानियत का मसीहा कह रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं. देशभर से लोग खुश्बू के लिए प्यार भेज रहे हैं और लिख रहे हैं कि एक सच्चा सिपाही कभी अपनी ड्यूटी नहीं छोड़ता. आपको सलाम मैडम.

खबरों के अनुसार पुलिस ने बच्ची को उनके पैरेंट्स को सौंप दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह बच्ची को लेकर एक युवक फरार हो गया था, जिसके बाद बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. पुलिस बच्ची को तलाश रही थी, इसी बीच जानकारी मिली कि बच्ची खंडहर के पास से बरामद की गई है. इसके बाद पुलिस ने बच्ची को उसके माता पिता को सौंप दिया. फिलहाल बच्ची का अपहरण करनेवाले शख्स की तलाश की जा रही है.
