Close

पहलगाम अटैक पर टूटा बॉलीवुड का गुस्सा: विकी कौशल, अक्षय कुमार, अजय देवगन सहित कई एक्टर ने इसे बताया हैवानियत, अनुपम खेर के छलके आंसू (Pahalgam terror attack: Bollywood actors express their shock, anger:  Vicky Kaushal, Akshay Kumar, Ajay Devgn and ither Stars Condemn this Terrorist Attack)

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) से पूरा देश शॉक और गुस्से में है.  पहलगाम के पास स्थित बैसरन की खूबसूरत जगह पर मौजूद पर्यटकों पर आतंकियों ने अचानक हमला कर दिया. इस हमले में 26 लोगों की मौत हो चुकी है और दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हैं. इस घटना से पूरा देश सदमे में है. बॉलीवुड में भी इस घटना को लेकर रोष है. कई बॉलीवुड एक्टर्स ने तो सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस घटना पर शोक (Bollywood actors expressed their shock, anger) जताया है. 

विकी कौशल (Vicky Kaushal)

विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस घटना को सरासर अमानवीय बताया. उन्होंने लिखा, "पहलगाम में आतंकवाद के अमानवीय कृत्य में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवार के सदस्यों के पर क्या बीत रही होगी, इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. मेरी गहरी संवेदना और प्रार्थनाएं. उम्मीद करता हूं कि दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी. "

अक्षय कुमार (Akshay Kumar)

अक्षय कुमार जो इन दिनों अपनी फिल्म केसरी 2 को लेकर न्यूज में बने हुए हैं, ने लिखा, "पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले की खबर सुनकर दिल दहल गया. बेगुनाह लोगों की इस तरह हत्या करना हैवानियत है. पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थनाएं." 

अजय देवगन (Ajay Devgn)

अजय देवगन ने X पर इस घटना के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने लिखा, "पहलगाम में हुए आतंकी हमले की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ और हैरानी भी हुई. जो लोग इसका शिकार हुए, वे सभी बेगुनाह थे. ये जो कुछ भी हुआ वो वाकई दिल तोड़ने वाला है. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं."

संजय दत्त (Sanjay Dutt)

संजय दत्त ने X पर अपना गुस्सा जाहिर करते  हुए लिखा, "उन्होंने हमारे लोगों को बेरहमी से मारा. इसे किसी भी हाल में माफ नहीं किया जा सकता, इन आतंकवादियों को पता होना चाहिए कि हम चुप नहीं बैठेंगे. हमें जवाबी कार्रवाई करनी होगी, मैं हमारे प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री से अनुरोध करता हूं कि उनका वही हश्र किया जाए, जो वो डिजर्व करते हैं."

अनुपम खेर (Anupam Kher)

अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपना गुस्सा जाहिर किया, उन्होंने कहा, "मैंने अपनी जिंदगी में ये सब बहुत देखा है. कश्मीरी हिंदुओं के साथ ऐसा होते हुए कश्मीर में. 'कश्मीर फाइल्स' उसी की हल्की सी एक कहानी थी, जिसे कई सारे लोगों ने प्रोपेगेंडा बोला था, लेकिन अब हिंदुस्तान से आए अलग-अलग इलाकों से, कश्मीर में छुट्टियां बिता रहे अपने बच्चों के साथ, अपने परिवार वालों के साथ, उन्हें चुनकर, उनका धर्म तय करके, पूछकर उन्हें मार दिया. शब्द नहीं हैं. कभी-कभी शब्द अधूरे, नपुंसक महसूस लगते हैं, क्योंकि जो महसूस कर रहे हैं, वो बहुत ज्यादा है. मैं उस महिला की तस्वीर भूल नहीं सकता, जो अपने पति के शव के पास बैठी है. मैं उन महिलाओं का इंटरव्यू सुन रहा था, जिनके पति को मारा तो उन्होंने कहा कि मुझे भी मार दो, लेकिन नहीं किया, शायद कोई पैगाम पहुंचाना चाहते थे. तो मैं देश के पीएम नरेंद्र मोदी जी से, अमित शाह जी से और पूरी सरकार से हाथ जोड़कर विनती करना चाहता हूं कि इस बार ऐसा सबक सिखाया जाए आतंकवादियों को कि अगले 7 जन्म तक ये ऐसी हरकत करने के लायक ना रहें. ये गलत है. दुनिया के किसी भी इलाके में इस तरह का हत्याकांड गलत है."

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra)

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट शेयर करके लिखा, "जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर आतंकवादी हमला एक कायरतापूर्ण कृत्य है. मुझे हमारे सशस्त्र बलों पर पूरा भरोसा है कि वे आवश्यक कार्रवाई करेंगे और न्याय सुनिश्चित करेंगे. मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं निर्दोष पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं। जय हिंद!"

सोनू निगम (Sonu Nigam) 

सोनू निगम ने भी कड़े शब्दों में इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "देश दुनिया में कहीं भी छुट्टी मनाने चले जाइए, लेकिन जहां आपके पैसों से आतंकवाद का पोषण हो रहा है वहां मत जाइए. यानी जम्मू कश्मीर और केरल की जगह अन्य प्रदेशों में छुट्टी मनाएं, जान सुरक्षित रहेगा तभी तो छुट्टी मना पाएंगे."

इसके अलावा कमल हासन, कंगना रनौत, रवीना टंडन, जाह्नवी कपूर, विवेक ओबेरॉय, करीना कपूर, अनिल कपूर समेत कई सेलेब ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस घटना की निंदा की है और अपना गुस्सा भी जाहिर किया है.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/