Close

‘मैं गुस्से में अपनी मर्यादा भूल गया था’ ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक कमेंट करके फिर पछताए अनुराग कश्यप, पोस्ट लिखकर दोबारा मांगी माफी (Anurag Kashyap apologises again for his Brahmin remark, Writes- In Anger, I forgot my limits)

फिल्ममेकर और एक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) पिछले कुछ दिनों से ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक (Anurag Kashyap's Brahmin remark) कॉमेंट करके विवादों से घिर गए हैं. एक यूज़र ने X पर उनके पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए लिखा, "ब्राह्मण तुम्हारे बाप हैं, जितना तुम्हारी उनसे सुलगती उतना तुम्हारी सुलगाएंगे." इस यूजर को रिप्लाई करते हुए अनुराग कश्यप ने गुस्से में लिख दिया था, 'ब्राह्मण पे मैं मूतूंगा, कोई प्रॉब्लम?"

अनुराग कश्यप के इस कॉमेंट पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोग उन पर इतना भड़क गए कि गालियां और धमकियां तक देने लगे. आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटी तक का उन पर गुस्सा फूट पड़ा और लोग उन्हें खूब खरी खोटी सुना रहे हैं. उन पर उनके इस कॉमेंट के लिए एफआईआई तक हो गई है. आखिर बात बढ़ता देख अनुराग कश्यप ने लोगों से माफी मांग (Anurag Kashyap apologises again for his Brahmin remark) ली है और कहा है कि गुस्से में वो अपनी मर्यादा भूल गए थे.

अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा नोट शेयर किया है और हिंदी में पोस्ट लिखकर एक बार नहीं, तीन तीन बार माफी मांगी है. उन्होंने लिखा, "मैं गुस्से में किसी को एक जवाब देने में अपनी मर्यादा भूल गया. और पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला. वो समाज जिसके तमाम लोग मेरी जिंदगी में रहे हैं, आज भी हैं और बहुत कॉन्ट्रीब्यूट करते हैं. आज वो सब मुझसे आहत हैं. मेरा परिवार मुझसे आहत है. बहुत सारे बुद्धिजीवी, जिनकी मैं इज्जत करता हूं मेरे उस गुस्से में, मेरे बोलने के तरीके से आहत हैं."

कश्यप ने आगे लिखा, "मैंने खुद ही ऐसी बात करके, अपनी ही बात को मुद्दे से भटका दिया. मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं, इस समाज से जिनको मैं ये नहीं कहना चाह रहा था, लेकिन आवेश में किसी की घटिया टिप्पणी का जवाब देते हुए लिख दिया. मैं माफी मांगता हूं अपने उन तमाम सहयोगी दोस्तों से, अपने परिवार से और उस समाज से, अपने बोलने के तरीके के लिए, अभद्र भाषा के लिए."

आखिर में उन्होंने लिखा, "अब आगे से ऐसा न हो, मैं उस पर काम करूंगा. अपने गुस्से पर काम करूंगा. और मुद्दे की बात अगर करनी हो तो सही शब्दों का इस्तेमाल करूंगा. आशा है आप मुझे माफ कर देंगे."

अनुराग कश्यप की इस पोस्ट के बाद लग रहा है कि उनके प्रति लोगों का गुस्सा कम हो रहा है. अनुराग कश्यप की इस पोस्ट पर लोग लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. यूजर्स अब कॉमेंट करके इसे उनका बड़प्पन बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, "अच्छा है कि आपने ये माफी मांग ली है. माफी मांगने से कोई छोटा नहीं होता है." वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा है, "अगली बार नशे में कोई पोस्ट नहीं करना." वहीं एक और यूजर ने लिखा कि पता था कि गुस्सा ठंडा होते ही आपको अपनी गलती का एहसास हो जाएगा.

अनंत महादेवन की जीवनी पर आधारित फिल्म 'फुले' (Phule controversy) ) इन दिनों सुर्खियों में है. दरअसल फिल्म की रिलीज में हो रही देरी और आलोचनाओं से नाराज़ अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक कई पोस्ट किए और ब्राह्मण समुदाय और सेंसर बोर्ड पर निशाना साधा. जातिवाद के मुद्दे पर कश्यप ने सवाल उठाए और सेंसरशिप पर नाराजगी जताई. अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर ऐसी बातें लिख दीं कि बवाल मच गया और उन्हें व उनकी फैमिली को सरेआम गालियां दी जाने लगीं. हालांकि अनुराग ने तुरंत ही पोस्ट शेयर करके माफी मांग ली थी, लेकिन तब उन्होंने अपनी पोस्ट में खुद को सही साबित करने की कोशिश भी की थी, जिससे ये मुद्दा और गरमाता गया. आखिर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर सरेआम माफी मांगी और उम्मीद की जा रही है कि अब ये मुद्दा शांत हो जाएगा.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/